JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Civics (नागरिकशास्त्र) | जाति, धर्म और लैंगिक मसले

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Civics (नागरिकशास्त्र) | जाति, धर्म और लैंगिक मसले

1. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है-

स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर ।
समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ ।
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मताधिकार न मिलना ।
बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात ।

2. भारत में यहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है-

लोकसभा
विधानसभा
मंत्रिमंडल
पंचायती राज की संस्थाएँ

3. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया है ?

अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 16
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 18

4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष शब्द संविधान के निम्न में से किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ?

25 वें
42 वें
44 वें
45 वें

5. सन् 2011 में हुई जनगणना के अनुसार 1000 पुरुष के मुकाबले में स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) है-

940
920
917
928

6. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार देश में शिक्षित महिलाएँ हैं-

65.4%
55.5%
71.2%
62%

7. भारतीय समाज का स्वरूप है-

पितृ प्रधान
मातृ प्रधान
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

8. औरत और मर्द के समान अधिकारों और अवसरों में विश्वास करने वाली महिला या पुरुष को कहते हैं-

साम्यवादी
समाजवादी
नारीवादी
सांप्रदायवादी

9. "धर्म को राजनीति से कभी भी अलग नहीं किया जा सकता।" ये शब्द किसने कहे थे ?

जवाहरलाल नेहरू
डब्ल्यू० सी० बैनर्जी
महात्मा गाँधी
इंदिरा गाँधी

10. 'नारीवादी आंदोलन' का लक्ष्य होता है-

स्वतंत्रता
समानता
भागीदारी
सत्ता

11. भारत की जनगणना 2001 के अनुसार अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है ?

16.6 प्रतिशत
26.3 प्रतिशत
36.2 प्रतिशत
8.6 प्रतिशत

12. एक सीढ़ीनुमा रचना, जिसमें सभी जाति समूहों को उच्चतम से निम्नतम के रूप में रखा जाता है-

जाति रचना
जाति पदानुक्रम
जाति भेदभाव
पिरामिड

13. निम्न में से किस राजनीतिक संस्था में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं ?

लोकसभा
विधानसभा
पंचायती राज
इनमें सभी।

14. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन गलत है ?

यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
यह एक धर्म को राजकीय धर्म बताता है।
सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है ।
किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है ।

15. सांप्रदायिक राजनीति इस सोच पर आधारित होती है कि धर्म ही सामाजिक समुदाय का निर्माण करता है। इस मान्यता के अनुकूल सोचना क्या कहलाता है ?

धर्मनिरपेक्षता
सांप्रदायिकता
आत्मनिर्भरता
जातिवाद

16. अन्य जाति-समूहों से भेदभाव और उन्हें अपने से अलग मानने की धारणा निम्न में से किस व्यवस्था पर आधारित है ?

शासन व्यवस्था
राजनीतिक व्यवस्था
वर्ण व्यवस्था
दलीय व्यवस्था