JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | प्रकाश : परावर्तन और अपवर्तन

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | प्रकाश : परावर्तन और अपवर्तन

1. प्रकाश की किरणें गमन करती है-

सीधी रेखा में
टेढ़ी रेखा में
किसी भी दिशा में
इनमें सभी ।

2. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है-

सीधा
बराबर
आभासी
इनमें सभी ।

3. समतल दर्पण में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है ?

वास्तविक
वास्तविक तथा सीधा
वास्तविक और उल्टा
आभासी तथा सीधा

4. समतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है ?

शून्य
+1
अनन्त
-1

5. समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का रेखीय आवर्धन है-

1
2
इनमें कोई नहीं ।

6. एक लड़का समतल दर्पण से 100 cm की दूरी पर लम्बवत् खड़ा है। लड़के और प्रतिबिंब के बीच की दूरी होगी-

100 cm
200 cm
इनमें कोई नहीं ।

7. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

1
2
3
4

8. परावर्तन के नियम लागू होते हैं-

केवल समतल दर्पणों पर
केवल अवतल दर्पणों पर
केवल उत्तल दर्पणों पर
सभी परावर्तक पृष्ठों पर

9. यदि आपतन कोण का मान 60 डिग्री है, तो परावर्तन कोण का मान क्या होगा ?

40 डिग्री
30 डिग्री
60 डिग्री
120 डिग्री

10. मुख्य अक्ष के समानांतर आने वाली किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिन्दु पर मिलती है उस बिन्दु को क्या कहते हैं ?

फोकस
वक्रता केन्द्र
प्रकाशिक केन्द्र
ध्रुव

11. गोलीय दर्पण मुख्यत: कितने प्रकार के होते हैं ?

1
2
3
4

12. गोलीय दर्पण के ज्यामिति केन्द्र को क्या कहते हैं ?

ध्रुव
वक्रता केन्द्र
फोकस
मुख्य अक्ष

13. ध्रुव और वक्रता केन्द्र को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?

मुख्य अक्ष
परावर्तित रेखा
आपतित किरण
इनमें कोई नहीं।

14. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की क्या होती है ?

आधी
दुगुनी
तिगुनी
चौधाई

15. अभिसारक दर्पण है-

उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
समतल दर्पण
इनमें कोई नहीं।

16. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी ?

20 cm
10 cm
5 cm
40 cm

17. उस दर्पण की फोकस दूरी क्या होगी जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है।

4 cm
8 cm
16 cm
64 cm

18. उत्तल दर्पण की फोकस दूरी होती है-

शून्य
धनात्मक
ऋणात्मक
इनमें कोई नहीं ।

19. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है-

शून्य
धनात्मक
ऋणात्मक
इनमें कोई नहीं ।

20. किस दर्पण में आभासी फोकस होता है ?

अवतल
उत्तल
समतल
इनमें कोई नहीं।

21. किस दर्पण में वास्तविक फोकस होता है ?

अवतल
उत्तल
समतल
इनमें कोई नहीं ।

22. अवतल दर्पण के सामने किसी वस्तु को कहाँ पर रखा गया है जिससे उसके समान आकार का उल्टा प्रतिबिंब बनेगा ?

ध्रुव पर
फोकस पर
वक्रता केन्द्र पर
ध्रुव और फोकस के बीच में।

23. किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया । वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच ।
वक्रता केन्द्र पर ।
वक्रता केन्द्र से परे ।
दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच ।

24. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है-

केवल समतल
केवल अवतल
केवल उत्तल
या तो समतल अथवा उत्तल

25. कौन-सा दर्पण आभासी, सीधा तथा वस्तु के आकार से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?

उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

26. वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब बनता है-

उत्तल दर्पण में
अवतल दर्पण में
समतल दर्पण में
इनमें कोई नहीं ।

27. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदैव होता है-

उल्टा
वास्तविक
आवर्धित
सीधा

28. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है-

वास्तविक तथा सीधा
वास्तविक तथा उल्टा
आभासी तथा सीधा
आभासी तथा उल्टा

29. उत्तल दर्पण का प्रयोग निम्नांकित में किस वस्तु में किया जाता है ?

गाड़ी के साइड मिरर में
गाड़ी के हेडलाइट में
अपना चेहरा देखने के लिए
सूक्ष्मदर्शी में

30. किसी अवतल दर्पण में वस्तु कहाँ रखा गया है जिससे उसका सीधा और आवर्धित प्रतिबिंब बनेगा ?

ध्रुव
फोकस
वक्रता केन्द्र
ध्रुव और फोकस के बीच में

31. उस दर्पण का नाम बताएँ जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके।

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

32. किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र विस्तृत होता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
इनमें कोई नहीं ।

33. अवतल दर्पण का उपयोग निम्नांकित में किस वस्तु में किया जाता है ?

गाड़ी के साइड मिरर में
गाड़ी के हेडलाइट में
अपना चेहरा देखने के लिए
सूक्ष्मदर्शी में

34. मोटर चालक के सामने कौन-सा दर्पण लगा रहता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

35. वाहनों में पश्च दृश्य दर्पण के रूप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
इनमें कोई नहीं ।

36. वाहनों के अग्रदीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

37. सौर भट्ठियों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

38. सोलर कूकर में किस गोलीय दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

39. हजामत बनाने के लिए किस दर्पण का व्यवहार किया जाता है ?

अवतल दर्पण
उत्तल दर्पण
समतल दर्पण
परवलयिक दर्पण

40. लेंस के केन्द्रीय बिंदु को कहते हैं-

प्रकाशिक केन्द्र
वक्रता केन्द्र
फोकस
ध्रुव

41. गोलीय लेंस मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?

1
2
3
4

42. उत्तल लेंस की फोकस दूरी होती है-

शून्य
धनात्मक
ऋणात्मक
इनमें कोई नहीं ।

43. अवतल लेंस की फोकस दूरी होती है-

शून्य
धनात्मक
ऋणात्मक
इनमें कोई नहीं ।

44. चिह्नों की निर्देशांक परिपाटी में धनात्मक फोकस दूरी होती है-

उत्तल लेंस के लिए
अवतल लेंस के लिए
(a) और (b) दोनों के लिए
इनमें कोई नहीं ।

45. किस लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

46. किस लेंस की क्षमता धनात्मक होती है ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

47. कौन-सा लेंस अभिसारी लेंस भी कहा जाता है ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

48. कौन - सा लेंस अपसारी लेंस भी कहा जाता है ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

49. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं क्योंकि-

यह प्रकाश की किरणों को एक जगह एकत्र करता है ।
यह प्रकाश की किरणों को फैला देता है ।
यह प्रकाश की किरणों को सीधी रेखा में भेजता है ।
यह प्रकाश की किरणों को मोड़ देता है।

50. किस प्रकार का लेंस वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु के आकार से बड़ा प्रतिबिंब बनाता है ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
उत्तलावतल
इनमें कोई नहीं ।

51. किस प्रकार का लेंस आभासी, सीधा तथा वस्तु के आकार से छोटा प्रतिबिंब बनाता हैं ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) एवं (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

52. अवतल लेंस के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिंब सदैव होता है-

आभासी व सीधा
वास्तविक एवं सीधा
काल्पनिक एवं उल्टा
वास्तविक एवं उल्टा

53. अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

आभासी
वास्तविक
(a) एवं (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

54. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

जल
काँच
प्लास्टिक
मिट्टी

55. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखेंगे ?

लेंस के मुख्य फोकस पर
फोकस - दूरी की दुगुनी दूरी पर
अनंत पर
लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच ।

56. किसी शब्दकोश में दिए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?

50 cm फोकस - दूरी का एक उत्तल लेंस ।
50 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस ।
5 cm फोकस - दूरी का एक उत्तल लेंस ।
5 cm फोकस - दूरी का एक अवतल लेंस ।

57. किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप किस प्रकार के लेंस का उपयोग करते हैं ?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

58. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण मुड़ जाती है । किरण के मुड़ने को कहा जाता है-

व्यतिकरण
वर्ण विक्षेपण
अपवर्तन
परावर्तन

59. प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया में कौन-सी भौतिक राशि अपरिवर्तित रहती है ?

आवृति
वेग
तरंगदैर्ध्य
इनमें कोई नहीं ।

60. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ?

1
2
3
4

61. सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई किरण मुड़ जाती है-

अभिलंब की ओर
अभिलंब से दूर
अभिलंब के साथ संपाती
इनमें कोई नहीं ।

62. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच में जाती है, तो वह मुड़ जाती है-

अभिलंब के समांतर
अभिलंब से दूर
अभिलंब की ओर
इनमें कोई नहीं ।

63. जब प्रकाश की किरण काँच से हवा में जाती है तो वह मुड़ जाती है-

अभिलंब के समांतर
अभिलंब से दूर
अभिलंब की ओर
इनमें कोई नहीं ।

64. हीरा का अपवर्तनांक होता है-

1.33
1.52
2.42
1.46

65. निम्न में से किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिकतम है ?

हवा
जल
काँच
हीरा

66. पानी में आंशिक रूप से डूबी पेंसिल के मुड़े होने की घटना का परिणाम है-

प्रकाश का व्यतिकरण
प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का विवर्तन

67. जल में सिक्का डालने पर वह अपनी वास्तविक स्थिति से ऊपर उठा दिखाई देता है। यह प्रकाश के किस घटना को दर्शाता है ?

प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश का विक्षेपण

68. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?

मीटर
डाइऑप्टर
सेमी
इनमें कोई नहीं ।

69. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-

– 1D
1D
2D
1.5D

70. 2 मीटर फोकस दूरी वाले अवतल लेंस की क्षमता होगी-

– 1D
1D
0.5D
– 0.5D

71. – 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी-

20 cm
25 cm
30 cm
40 cm

72. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी क्या होगी ?

20 cm
25 cm
30 cm
40 cm

73. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 cm है, तो इसकी क्षमता होगी-

2 D
– 2 D
5 D
– 5 D

74. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 cm है, तो उसकी क्षमता होगी-

5 D
– 5 D
– 2 D
2 D

75. यदि एक लेंस की क्षमता – 2 D है, इसकी फोकस दूरी क्या है ?

50 cm
– 100 cm
– 50 cm
100 cm

76. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

20 cm
30 cm
40 cm
50 cm

77. एक लेंस की क्षमता – 4 D है, उसकी फोकस दूरी क्या होगी ?

4 m
– 40 m
– 0.25 m
– 25 m

78. जब किसी लेंस को पानी में डुबोया जाता है, तो इसकी फोकस दूरी-

बढ़ जाती है ।
घट जाती है ।
वही रहती है ।
इनमें कोई नहीं ।

79. निम्न में किसमें प्रकाश सबसे अधिक तीव्र गति से चलता है ?

किरोसिन
तारपीन का तेल
जल
इनमें कोई नहीं ।

80. निम्नांकित में से किसमें प्रकाश सबसे तेज गति से चलता है ?

तेल
पानी
वायु
कागज

81. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है-

निर्वात में
जल में
वायु में
कांच में

82. प्रकाश का वेग सर्वाधिक होगा-

काँच में
पानी में
हवा में
निर्वात में

83. 10 cm ऊँची एक वस्तु किसी लेंस के सामने रखी गयी है जिससे उसका 3 गुना बड़ा प्रतिबिंब बना । उस लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन क्या होगा ?

30
3
10
40

84. यदि अनंत पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब उत्तल लेंस द्वारा 10 cm की दूरी पर बनता है तो लेंस की फोकस दूरी है-

10 cm
15 cm
20 cm
5 cm