JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव

1. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया ?

ऑस्ट्रेड
ऐम्पियर
बोर
फैराडे

2. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ चुंबक के किस ध्रुव से प्रकट होती है ?

उत्तरी ध्रुव
दक्षिणी ध्रुव
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

3. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में अंगुठे द्वारा क्या प्रदर्शित होता है ?

धारा
बल
चुंबकीय क्षेत्र
इनमें कोई नहीं ।

4. दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम में अंगुठे द्वारा किसकी दिशा संकेतिक होती है ?

धारा
बल
चुंबकीय क्षेत्र
इनमें कोई नहीं ।

5. किसी प्रोटॉन का निम्न में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है ?

द्रव्यमान
चाल
वेग
आघूर्ण

6. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?

दक्षिण की ओर
पूर्व की ओर
अधोमुखी
उपरिमुखी

7. ताँबे के तार की आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?

दो
एक
आधे
चौथाई

8. निम्न में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं का सही वर्णन करता है ?

चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत होती है।
चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती है।
चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है।
चुंबकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाएँ जिनका केन्द्र तार होता है ।

9. वैद्युत प्रेरण की परिघटना-

किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है ।
किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है ।
कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है ।

10. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र-

शून्य होता है ।
इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
सभी बिंदुओं पर समान होता है।

11. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान-

बहुत कम हो जाता है।
परिवर्तित नहीं होता ।
बहुत अधिक बढ़ जाता है।
निरंतर परिवर्तित होता है।

12. प्रत्यावर्ती धारा (AC) की आवृत्ति क्या है ?

शून्य
50 Hz
1/50 Hz
100 Hz

13. चुंबकीय फलक्स का मात्रक होता है-

वेबर/मीटर2
टेस्ला
वेबर
वेबर मीटर

14. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है-

ऑस्टेंड
वेबर
टेस्ला
ऐम्पियर

15. फ्लेमिंग का दक्षिण हस्त नियम बताता है-

प्रेरित धारा का परिमाण ।
चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण ।
प्रेरित धारा की दिशा ।
प्रेरित धारा की दिशा और परिमाण दोनों ।

16. "दायें हाथ के अंगुठे" के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?

ऑस्टैंड
फ्लेमिंग
आइंस्टीन
मैक्सवेल

17. निम्न पदार्थों में कौन चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?

लोहा
निकेल
पीतल
कोबाल्ट

18. चुंबकीय बल रेखा की प्रकृति होती है-

काल्पनिक
वास्तविक
वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
इनमें कोई नहीं ।

19. विद्युत परिपथ में विद्युत फ्यूज जोड़ा जाता है-

अर्थतार में,
उदासीन तार में
विद्युन्मय तार में
ठंडा तार में।