JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test मैं क्यों लिखता हूँ?

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test मैं क्यों लिखता हूँ?

1. 'मैं क्यों लिखता हूँ ?' पाठ के रचयिता कौन हैं ?

जाबिर हुसैन
अज्ञेय
रसखान
कमलेश

2. 'मैं क्यों लिखता हूँ ?' इस प्रश्न का लेखक से किस प्रकार का संबंध है ?

लेखक के सारिक जीवन से
लेखक के बाहरी जीवन से
लेखक के आंतरिक जीवन से
इनमें कोई नहीं

3. लेखक ने हिरोशिमा पर कविता कहाँ बैठकर लिखी थी ?

कुर्सी पर
रेलगाड़ी पर
मेज पर
जमीन पर

4. एक दिन लेखक ने अचानक क्या लिखा था ?

हिरोशिमा पर पत्र
भारत पर कविता
वैज्ञानिको पर कविता
हिरोशिमा पर कविता

5. लेखक ............ जगेकी रोड पार कर रहा था ।

भारत की
चाइना की
नेपाल की
हिरोशिमा की

6. आपको कहा जाने का अवसर मिला ?

स्कूल
चाइना
जापान
हॉस्पिटल

7. लेखक ने हिरोशिमा में क्या देखा ?

डाकघर
होटल
स्कूल
हॉस्पिटल

8. लेखक ने कृतिकार के लिए अनुभव से गहरी चीज क्या बताई है ?

अनुभूति
संवाद
अल्पना
विवशता

9. लेखक ने पत्थर पर क्या देखा था ?

एक चित्र को
खून के निशान को
आदमी की उजली छाया को
इनमें कोई नहीं

10. लेखक अपने आपको किसका उपभोक्ता समझ बैठा था ?

संवाद का
विस्फोट का
विवशता का
अनुभूति का

11. लेखक क्यों लिखता है ?

बाहरी दबाव के कारण
भीतरी विवशता के कारण
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।