JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test संगतकार

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test संगतकार

1. 'संगतकार' शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम है ?

ऋतुराज
मंगलेश डबराल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
जयशंकर प्रसाद

2. संगतकार किसे कहा गया है ?

संगति करने वाले को
मुख्य गायक का साथ देने वाले को
समूह में रहने वाले को
संगत बनाने वाले को

3. 'तारसप्तक' किसे कहा गया है ?

सरगम के ऊँचे स्वर को
पक्का राग को
मध्य स्वर में गाए गए राग को
अति धीमे स्वर को

4. संगतकार मुख्य गायक को ढांढस कब बँधाता है ?

जब मुख्य गायक निराश हो जाता है ।
जब उसका राग गिरने लगता है ।
जब वह आलसी बन जाता है।
जब वह स्वर-ताल भूल जाता है ।

5. किस कारण से मुख्य गायक की आवाज साथ नहीं देती ?

थक जाने के कारण
स्वर ताल उखड़ने के कारण
गला बैठ जाने के कारण
साँस फूल जाने के कारण

6. मुख्य गायक को यह अहसास कौन दिलाता है कि वह अकेला नहीं है ?

श्रोतागण
वाद्यतंत्र को बजाने वाले
गीतकार
संगतकार

7. संगतकार की मुख्य भूमिका क्या होती है ?

मुख्य गायक के स्वर को शक्ति देना ।
मुख्य गायक की कमियाँ दूर करना ।
मुख्य गायक के स्वर को सुधारना ।
मुख्य गायक को आराम देना ।

8. 'संगतकार' पाठ में किसकी भूमिका के महत्व पर विचार किया गया है ?

कीमती वाद्ययंत्र
गायन की प्रस्तुति
संगतकार की
मुख्य गायक

9. किसकी आवाज को कमजोर एवं काँपती हुई बताया गया है ?

मुख्य गायक की
संगतकार की
श्रोता की
गीतकार की

10. संगतकार का क्या काम है ?

मुख्य गायक की आवाज में अपनी आवाज मिलाना
मुख्य गायक की प्रशंसा करना
मुख्य गायक का गीत सुनना
मुख्य गायक की कमियाँ निकालना

11. अंतरा किसे कहते हैं ?

स्थायी टेक को
संपूर्ण गीत को
स्थायी टेक को छोड़कर गीत का शेष भाग
गीत का मध्य भाग

12. संगतकार किसे उसका बचपन याद दिलाता है ?

श्रोता को
प्रमुख गायक को
वाद्ययंत्र बजाने वाले को
स्वयं को

13. 'स्थायी' किसे कहा गया है ?

स्थान को
स्थिर को
गीत की मुख्य टेक को
गीत के शेष भाग को

14. 'अनहद' का 'संगतकार' कविता के संदर्भ में क्या अर्थ है ?

सीमाहीन
असीम
अनंत
असीम मस्ती

15. मुख्य गायक की प्रेरणा कब साथ छोड़ने लगती है ?

जब वह उच्च स्वर में गाता है ।
जब उसे पानी की आवश्यकता होती है ।
जब वह बहुत लंबे समय से गा रहा होता है।
जब संगतकार अनुपस्थित होता है ।

16. मुख्य गायक को ढांढस बँधाने का कार्य संगतकार कैसे करता है ?

मुख्य गायक को अकेले गाने की प्रेरणा देकर ।
मुख्य गायक के स्वर - से- स्वर मिलाकर ।
तालियों द्वारा मुख्य गायक का उत्साहवर्धन करके ।
ठीक प्रकार से वाद्ययंत्र बजाकर ।

17. मुख्य गायक की आवाज कैसी थी ?

हल्की-फुल्की
चट्टान जैसी भारी
लड़की जैसी
कमजोर