JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था

1. वैश्वीकरण के विगत दो दशकों में द्रुत आवागमन देखा गया है-

देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं और लोगों का
देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं और निवेशों का
देशों के बीच वस्तुओं, निवेशों और लोगों का
इनमें कोई नहीं ।

2. वैश्वीकरण ने जीवन स्तर के सुधार में सहायता पहुँचाई है ?

सभी लोगों के
विकसित देशों के श्रमिकों के
विकासशील देशों के श्रमिको के
इनमें कोई नहीं ।

3. विश्व के देशों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निवेश का सबसे अधिक सामान्य मार्ग है-

नये कारखानों की स्थापना
स्थानीय कंपनियों को खरीद लेना
स्थानीय कंपनियों से साझेदारी करना
इनमें कोई नहीं ।

4. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?

1991 ई०
1993 ई०
1992 ई०
1995 ई०

5. फोर्ड मोटर्स नामक फर्म भारत में कब आई ?

1991 ई०
1995 ई०
1992 ई०
1985 ई०

6. विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?

149
250
230
140

7. फोर्ड मोटर्स कंपनी ने अपना पहला प्लांट ....... में लगाया था ।

दिल्ली
मुंबई
चेन्नई
गुजरात

8. वह कंपनी जो कि अपने उत्पादन का नियंत्रण एक देश से अधिक देशों में करती है, .......... कहलाती है।

सार्वजनिक कंपनी
निजी कंपनी
बहुराष्ट्रीय कंपनी
आंतरिक कंपनी

9. विश्व की किस संस्था ने व्यापार और निवेश के उदारीकरण के लिए विकासशील देशों पर दबाव डाला है ?

विश्व व्यापार संगठन
विश्व बैंक
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
इनमें कोई नहीं ।

10. विश्व की सबसे बड़ी मोटरगाड़ी निर्माता कंपनी कौन है ?

टाटा मोटर
सुजूकी कंपनी
फोर्ड मोटर्स
इनमें कोई नहीं ।

11. डिजाइन या चित्र तैयार करने का काम किससे की जाती है ?

पेजर
कम्प्यूटर
ई-बैंकिंग
इनमें कोई नहीं ।

12. निम्नांकित में से कौन विदेशी व्यापार पर एक 'अवरोध' है ?

सेल्स टैक्स
गुणवत्ता नियंत्रण
आयात पर कर
स्थानीय व्यापार पर कर

13. घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश किनके लिए हानिकारक हो सकती है ?

बड़े पैमाने पर निर्माता
सभी छोटे पैमाने के उत्पादक
घटिया घरेलू उत्पादक
सभी घरेलू उत्पादक

14. वैश्वीकरण अब तक किस प्रकार के देशों के पक्ष में अधिक रहा है ?

विकासशील देश
विकसित देश
गरीब देश
इनमें कोई नहीं ।

15. विदेशी निवेश वह निवेश है, जो कि ........ के द्वारा किया जाता है।

देश की सरकार
गैर-सरकारी संगठन
निजी संगठन क्षेत्र
बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ

16. निम्नांकित में कौन-सा तत्व उत्पादकों को घरेलू बाजार से बाहर व्यापार करने का अवसर देता है ?

सूचना तकनीक
बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ निवेश
सार्वभौमिकरण
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

17. विभिन्न देशों के बीच परस्पर संबंध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया ही ......... है ।

निजीकरण
उदारीकरण
वैश्वीकरण
इनमें कोई नहीं ।

18. 'विश्व व्यापार संगठन' का गठन करने के लिए निम्नांकित में से कौन-सा प्रमुख उद्देश्य था ?

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का उदारीकरण
संपन्न देशों के व्यापार को बढ़ावा देना
गरीब देशों के व्यापार को बढ़ावा देना
द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना

19. फोर्ड मोटर किस देश की कंपनी है ?

भारत
जापान
अमेरिका
चीन

20. सामान्यतः बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ उसी स्थान पर उत्पादन इकाई स्थापित करती हैं जहाँ-

बाजार नजदीक हो
कम लागत पर श्रमिक उपलब्ध हों
उत्पादन के अन्य कारक उपलब्ध हों
इनमें सभी ।

21. विभिन्न देशों के बाजारों को जोड़ने या एकीकरण में निम्न में से कौन सहायक होता है ?

बैंक
विदेशी व्यापार
उद्योग
कृषि