JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | उपभोक्ता अधिकार

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | उपभोक्ता अधिकार

1. खाद्य पदार्थों की स्थिति में निम्नांकित में कौन-सा प्रमाण चिह्न उपयोग किया जाता है ?

ISI
Hall mark
Hollogram
इनमें कोई नहीं ।

2. "एगमार्क" ........ की स्थिति में लागू होता है ।

सोना, चाँदी उत्पाद
खाद्य उत्पाद
धातु उत्पाद
कृषि उत्पाद

3. ISO का पूर्णरूप है-

International Security Organisation
Internal Security Organisation
Indian Standard Organisation
Internal Organisation for Standardisation

4. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष ........ को मनाया जाता है ।

15 मार्च
15 अप्रैल
15 जनवरी
15 दिसंबर

5. एक उत्पाद पर MRP का अर्थ है-

अधिकतम खुदरा मूल्य
सूक्ष्म खुदरा मूल्य
न्यूनतम खुदरा मूल्य
इनमें कोई नहीं ।

6. निम्नांकित में से कौन नियमों और विनियमों के माध्यम से बाजार में संरक्षित है ?

दुकानदार
उपभोक्ता
आपूर्तिकर्ता
इनमें कोई नहीं ।

7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम ......... पर प्रतिबंध लगाने के लिए लागू किया गया है।

महंगी वस्तुओं की बिक्री
घटिया वस्तुओं की बिक्री
विक्रेताओं द्वारा व्यावसायिक क्रियाओं के उल्लंघन
अवैधानिक क्रियाओं

8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था ?

1989
1980
1985
1986

9. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक उपभोक्ता को कितने अधिकार उपलब्ध हैं ?

6
7
8
9

10. वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है, उसे कहा जाता है-

ISI
ISRO
ISO
WCF

11. भारतीय मानक संस्थान का मुख्य कार्यालय कहा है ?

दिल्ली
कोलकाता
मुंबई
चेन्नई

12. हालमार्क किस प्रकार की वस्तुओं की गुणवत्ता का प्रमाणक चिह्न है ?

खाद्य तेल
हेलमेट
आभूषण
कपड़ा

13. 1960 के दशक में व्यवस्थित रूप में उपभोक्ता आंदोलन का उदय निम्न में से किन कारणों से हुआ ?

अत्यधिक खाद्य की कमी
खाद्यानों की जमाखोरी
खाद्य पदार्थों एवं खाद्य तेलों में मिलावट
इनमें सभी ।

14. भारत सरकार ने सूचना का अधिकार (RTI) नामक कानून कब लागू किया ?

अक्टूबर 2005
अगस्त 2006
जनवरी 2005
नवम्बर 2007