JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test साना – साना हाथ जोड़ि…

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test साना – साना हाथ जोड़ि…

1. 'साना-साना हाथ जोड़ि' नामक पाठ के रचयिता का नाम क्या है ?

महादेवी वर्मा
मधु कांकरिया
कमलेश्वर
शिवपूजन सहाय

2. लेखिका ने गैंगटॉक को किन लोगों का शहर बताया है ?

गरीबों का
मेहनतकश बादशाहों का
नवाबों का
राजाओं का

3. लेखिका ने किस जंगल में पत्ते तलाशती हुई युवतियाँ देखी थी ?

पलामू
सतपूड़ा
पलाश के जंगल
गीर के जंगल

4. लायुंग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर है ?

10000 फीट
11000 फीट
12000 फीट
14000 फीट

5. यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है ?

इस घाटी की गहराई अधिक है ।
यह घाटी फूलों से भर जाती है।
इस घाटी में जंगली जानवर अधिक मात्रा में रहते हैं ।
इस घाटी में लोग जाने से डरते हैं।

6. हिमपात का आनंद लेने की आशा से लेखिका कहाँ पहुँची थी ?

लायुंग
लोंग स्टॉक
खेदुम
भेटुला

7. भारतीय आर्मी के किस कप्तान ने यूमथांग को 'टूरिस्ट स्पॉट' बनाने में सहयोग दिया ?

कप्तान प्रेमनाथ थापर
कप्तान राजेंद्र जडेजा
कप्तान शेखर दत्त
कप्तान जे० जे० सिंह

8. 'कंचनजंघा' किस पर्वत की चोटी का नाम है ?

हिमालय पर्वत
कंचन पर्वत
सुमेरू पर्वत
नीलमणि पर्वत

9. लेखिका के ड्राइवर-कम-गाइड का क्या नाम है ?

रामदीन
विक्रम थापा,
जितेन नार्गे
उथापा

10. बौद्ध धर्म में किसी बुद्धिस्ट की मृत्यु पर उसकी आत्मा की शांति के लिए कितनी पताकाएँ फहराई जाती हैं ?

130
140
150
108

11. प्रकृति जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार करती है ?

सर्दियों में पर्वतों पर बर्फ पड़ती है।
गर्मियों में वह बर्फ पिघलती है।
पहाड़ों से निकलने वाली नदियाँ लोगों की प्यास बुझाती है ।
इनमें सभी ।

12. लेखिका ने जब एक सिक्किमी युवती से पूछा 'क्या तुम सिक्किमी' हो तो उसने क्या जवाब दिया ?

हाँ मैं सिक्किमी हूँ ।
नहीं मैं बंगाली हूँ ।
मैं इंडियन हूँ ।
मैं गढ़वाली हूँ।

13. 'साना-साना हाथ जोड़ि' पाठ एक ........ है ।

संस्मरण
रेखाचित्र
यात्रा वृत्तांत
कहानी

14. लायुंग की सुबह कैसी थी ?

बादलों से युक्त
शीतल कर देने वाली
सम्मोहन जगाने वाली
बेहद शांत और सुरम्य

15. 'गैंगटॉक' नगर किस राज्य की राजधानी है ?

असम
सिक्किम
बंगाल
अरुणाचल प्रदेश