JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | विद्युत

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | विद्युत

1. विद्युत आवेश का SI मात्रक है-

वोल्ट
ओम
कूलॉम
ऐम्पियर

2. कूलॉम किसका SI मात्रक है ?

विद्युत आवेश
विद्युत धारा
विभवांतर
प्रतिरोध

3. विद्युत धारा का SI मात्रक है-

वोल्ट
ओम
कूलॉम
ऐम्पियर

4. विभव का SI मात्रक है-

वोल्ट
ओम
कूलॉम
ऐम्पियर

5. विभवांतर का SI मात्रक है-

वोल्ट
ओम
कूलॉम
ऐम्पियर

6. प्रतिरोध का SI मात्रक है-

वोल्ट
ओम
कूलॉम
ऐम्पियर

7. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है-

जूल
वाट
कूलॉम
ओम

8. 1 वोल्ट बराबर होता है-

कूलॉम / सेकेंड
जूल / कूलॉम
जूल / सेकेंड
इनमें कोई नहीं ।

9. 1 ओम बराबर होता है-

वोल्ट / ऐम्पियर
ऐम्पियर / वोल्ट
वोल्ट x ऐम्पियर
इनमें कोई नहीं ।

10. 1 वाट बराबर होता है-

वोल्ट / ऐम्पियर
ऐम्पियर / वोल्ट
वोल्ट x ऐम्पियर
इनमें कोई नहीं ।

11. निम्न में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर है ?

J/S
J.S
S/J
इनमें कोई नहीं ।

12. ओम मात्रक है-

ऊर्जा का
प्रतिरोध का
धारा का
इनमें कोई नहीं ।

13. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक है-

किलोवाट घंटा
वाट घंटा
वाट
जूल

14. किलोवाट घंटा (kWh) किस राशि का मात्रक है-

विद्युत ऊर्जा
विद्युत शक्ति
विद्युत धारा
प्रतिरोध

15. विभवांतर मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?

ऐमीटर
वोल्टमीटर
गैल्वेनोमीटर
इनमें कोई नहीं ।

16. विद्युत धारा मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?

ऐमीटर
वोल्टमीटर
गैल्वेनोमीटर
इनमें कोई नहीं ।

17. निम्न में कौन पार्श्वक्रम. में संयोजित किया जाता है ?

ऐमीटर
वोल्टमीटर
गैल्वेनोमीटर
इनमें कोई नहीं ।

18. विद्युत परिपथ में एमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

श्रेणीक्रम
पार्श्वक्रम
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

19. विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

श्रेणीक्रम
पार्श्वक्रम
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

20. किसी विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए वोल्टमीटर को किस प्रकार संयोजित किया जाता है ?

श्रेणीक्रम
पार्श्वक्रम
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

21. उस युक्ति का नाम लिखें जो किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है।

बैटरी
ऐमीटर
वोल्टमीटर
गैल्वेनोमीटर

22. किस विद्युतीय यंत्र में (+) और (-) का चिह्न नहीं रहता है ?

प्रतिरोधक
बैटरी
वोल्टमीटर
ऐमीटर

23. जूल प्रति कूलॉम को क्या कहते हैं ?

वोल्ट
वाट
ऐम्पीयर
इनमें कोई नहीं ।

24. विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है ?

विद्युत शक्ति
विद्युत ऊर्जा
प्रतिरोधकता
इनमें कोई नहीं ।

25. किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5 A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिणाम क्या होगा ?

30 C
300 C
3000 C
इनमें कोई नहीं ।

26. 12 V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 2 C आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?

6 J
12 J
24 J
इनमें कोई नहीं ।

27. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलॉम का आवेश प्रवाहित होता है, तो प्रवाहित धारा का मान कितना होगा ?

1 A
2 A
4 A
3 A

28. जब ताप में वृद्धि होती है, तो किसी चालक का प्रतिरोध-

बढ़ जाता है।
घट जाता है।
स्थिर रहता है।
चालक पर निर्भर करता है।

29. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है, तो गतिशील कण है-

परमाणु
आयन
प्रोटॉन
इलेक्ट्रॉन

30. फ्यूज को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

श्रेणीक्रम
पार्श्वक्रम
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

31. चालक के सिरों पर विभवांतर बढ़ने से धारा की प्रबलता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

बढ़ती है।
घटती है।
समान रहती है |
इनमें कोई नहीं ।

32. ओम का नियम-

चालकों पर लागू होता है।
अर्धचालकों पर लागू नहीं होता है।
विद्युत अपघट्यों पर लागू होता है।
निर्वात नलिकाओं पर लागू होता है।

33. घरेलू विद्युत परिपथों में किस संयोजन का उपयोग नहीं किया जाता है ?

श्रेणीक्रम संयोजन
पार्श्वक्रम संयोजन
मिश्रित संयोजन
इनमें कोई नहीं ।

34. धारावाही चालक के अंदर इलेक्ट्रॉन की गति होती है-

समरूप
त्वरित
एकरूप औसंत
अवमंदित

35. टंगस्टन का उपयोग निम्नांकित में से किसमें किया जाता है ?

धातु निष्कर्षण
बिजली के बल्ब
कुचालक
वस्त्र निर्माण

36. एक तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है इसके-

लम्बाई पर
अनुप्रस्थ काट के व्यास पर
द्रव्यमान पर
पदार्थ की प्रकृति पर

37. निम्न में किस संयोजन द्वारा तुल्य प्रतिरोध का मान बढ़ता है ?

श्रेणीक्रम
पार्श्वक्रम
श्रेणी एवं पार्श्व दोनों
इनमें कोई नहीं ।