JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

1. एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन किस क्षेत्रक की गतिविधि है ।

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
सूचना औद्योगिकी

2. किसी विशेष वर्ष में उत्पादित .......... के मूल्य कुल योगफल को जी० डी० पी० कहते हैं I

सभी वस्तुओं और सेवाओं
सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं
सभी मध्यवर्ती वस्तुओं और सेवाओं
सभी मध्यवर्ती एवं अंतिम वस्तुओं और सेवाओं

3. जी० डी० पी० के पदों में वर्ष 2003 में तृतीयक क्षेत्रक की हिस्सेदारी कितनी है ?

70%
20-30%
30-40%
50-60%

4. 'राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' कितने जिलों में लागू किया ?

100 जिला
150 जिला
200 जिला
250 जिला

5. 'राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार आश्वासन (गारंटी) अधिनियम' किस वर्ष लागू किया गया था ?

2005
2004
2002
2006

6. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार आश्वासन (गारंटी) अधिनियम के अंतर्गत कितने दिन के रोजगार का आश्वासन दिया गया है ?

150 दिन
365 दिन
200 दिन
100 दिन

7. निम्नांकित में किस क्षेत्र में कर्मचारियों का शोषण किया जाता है ?

संगठित क्षेत्र
सार्वजनिक क्षेत्र
असंगठित क्षेत्र
सेवा क्षेत्र

8. भारत में प्राथमिक आर्थिक क्रिया ......... है ।

उद्योग
कृषि
सेवाएँ प्रदान करना
इनमें कोई नहीं ।

9. किंस क्षेत्र में प्रकृति से प्राप्त उत्पादों को उद्योगीकरण की सहायता से अन्य प्रारूपों में बदला जाता है ?

प्राथमिक क्षेत्र
द्वितीयक क्षेत्र
तृतीयक क्षेत्र
असंगठित क्षेत्र

10. निम्नांकित में से कौन-सी गतिविधि द्वितीयक क्षेत्र की गतिविधि है ?

चीनी बनाना
खेती
दूध दुहना
मछली पकड़ना

11. अल्प रोजगार एक स्थिति है, जहाँ लोग-

काम करना नहीं चाहते ।
उनके काम के लिए वेतन नहीं दिया जाता।
सुस्त ढंग से काम करते हैं।
अपनी क्षमता से कम काम करते हैं ।

12. कृषि, डेयरी खेती निम्नांकित में से किस क्षेत्र से संबंधित गतिविधियाँ हैं ?

प्राथमिक
द्वितीयक
माध्यमिक
तृतीयक

13. वर्ष 2010-11 में उत्पादन के संदर्भ में कौन-सा क्षेत्र सबसे बड़ा था ?

संगठित क्षेत्र
असंगठित क्षेत्र
सार्वजनिक क्षेत्र
सेवा क्षेत्र

14. इनमें से कौन संगठित क्षेत्रक में कार्यरत है-

दर्जी
कुम्हार
पर्यटन - निर्देशक
धोबी

15. इनमें से कौन संगठित क्षेत्रक में कार्यरत नहीं है-

सब्जी विक्रेता
वकील
शिक्षक
डॉक्टर

16. वर्ष 2010-11 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ......... था।

₹42,00,000 करोड़
₹50,00,000 करोड़
₹48,00,000 करोड़
₹54,00,000 करोड़

17. रेलवे ......... का उदाहरण है ।

निजी क्षेत्रक
सार्वजनिक क्षेत्रक
द्वितीयक क्षेत्रक
इनमें कोई नहीं ।

18. निम्नांकित में से कौन-सा अधिनियम टिस्को जैसी कंपनी के लिए लागू नहीं होता ?

न्यूनतम मजदूरी अधिनियम
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
फैक्टरी अधिनियम
ग्रेचुएटी अधिनियम का भुगतान ।

19. इनमें से कौन प्राथमिक क्षेत्रक से संबंधित है ?

खनन
चीनी
वकालत
इनमें कोई नहीं ।

20. 'नरेगा' में काम नहीं मिलने पर कितने दिनों के भीतर बेरोजगारी भत्ता मिलती है ?

10 दिन
12 दिन
15 दिन
20 दिन

21. उत्पादन के उद्देश्य से इनमें से प्रथम स्थान आता है ?

पूँजी
भूमि
श्रम
औजार

22. इनमें से कौन तृतीयक क्षेत्रक से संबंधित है ?

कृषि
डेयरी
बैंक सेवाएँ
चीनी

23. इनमें से कौन द्वितीयक क्षेत्रक में शामिल है ?

कुम्हार
दियासलाई कारखाना में श्रमिक
बुनकर
इनमें सभी ।

24. निम्नांकित में से कौन-सी गतिविधि प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित नहीं है ?

वानिकी
खनन
बैंकिंग
मत्स्य पालन

25. भंडारण को किस क्षेत्रक में शामिल किया जाता है ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
चतुर्थ

26. निम्न में से कौन-से क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आते है ?

इस क्षेत्रक में वस्तुओं के स्थान पर सेवाओं का उत्पादन होता है।
प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के द्वारा बदला जाता है ।
वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है।
इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते है ।

27. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से हैं, जहाँ लोग-

बेरोजगार है।
नियोजित हैं, लेकिन कम वेतन अर्जित करते है ।
नियोजित हैं, लेकिन उत्पादकता शून्य है ।
वर्ष के कुछ महीनों में बेरोजगार है।

28. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें-

यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहाँ रोजगार की शर्तें नियमित है ।
यह सरकार के नियंत्रण से बाहर ।
यह कम वेतन प्रदान करता है ।
इस क्षेत्र में नौकरियाँ नियमित नहीं है ।

29. सेवा क्षेत्र में इनमें से किस तरह की गतिविधियाँ शामिल है ?

कृषि, डेयरी, मछली पालन और वानिकी ।
चीनी, गुड़, ईंट बनाना ।
परिवहन, संचार और बैंकिंग ।
इनमें कोई नहीं ।

30. जी० डी० पी० का विस्तरित रूप निम्न में से कौन-सा है ?

सकल डेयरी उत्पाद
सकल विकास परियोजना
सकल घेरलू उत्पाद
सकल मूल्य उत्पाद

31. अल्प बेरोजगारी उस अवस्था में पाई जाती है-

जब लोग सुस्त ढंग से कार्य कर रहे है ।
उनके कार्य के लिए भुगतान नहीं किया जाता ।
अपनी कार्य क्षमता से कम कार्य कर रहे होते हैं।
कार्य करना नहीं चाहते।

32. उत्पादन और उपभोक्ता के बीच संबंध कौन स्थापित करता है ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
चतुर्थ

33. निम्नांकित में से कौन-सी आर्थिक गतिविधियाँ तृतीयक क्षेत्रक में नहीं आती ?

बैंकिंग
मधुमक्खी पालन
अध्यापन
किसी कॉल सेंटर में काम करना ।

34. इस क्षेत्रक के श्रमिक मालं का उत्पादन नहीं करते है ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
चतुर्थक

35. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था की विशालता को प्रदर्शित करता है?

सकल घरेलू उत्पाद
विश्व व्यापार संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व बैंक

36. परिवहन, भण्डारण, संचार, बैंक सेवाएँ और व्यापार किस क्षेत्रक की गतिविधियों के प्रमुख उदाहरण हैं ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयंक
इनमें सभी ।

37. निम्न में से किस क्षेत्रक में वस्तुएँ सीधे प्रकृति से उत्पादित नहीं होती बल्कि निर्मित की जाती है ?

संगठित क्षेत्रक
प्राथमिक क्षेत्रक
द्वितीयक क्षेत्रक
तृतीय क्षेत्रक

38. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम, 2005 के प्रमुख उद्देश्य निम्न में से क्या हैं ?

रोजगार के दोहरे लक्ष्य को प्राप्त करना ।
100 दिनों की रोजगार प्रदान करना ।
गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना ।
इनमें सभी ।

39. निम्न में से कौन-सा क्षेत्रक सरकारी नियंत्रण से बाहर होता है ?

असंगठित क्षेत्रक
औद्योगिक क्षेत्रक
संगठित क्षेत्रक
कृषि क्षेत्रक

40. कृषि क्षेत्रक के श्रमिकों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?

चक्रीय बेरोजगारी
संरचनात्मक बेरोजगारी
प्रच्छन्न बेरोजगारी
खुली बेरोजगारी

41. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक आधार पर विभाजित है ।

रोजगार की शर्तों
आर्थिक गतिविधि के स्वभाव
उद्यमों के स्वामित्व
उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या

42. कौन-सा क्षेत्र भारत में सबसे बड़े रोजगार उत्पादक क्षेत्र के रूप में उभरा है ?

तृतीयक क्षेत्र
माध्यमिक क्षेत्र
प्राथमिक क्षेत्र
विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र

43. निम्नांकित में से किसे संगठित क्षेत्र में नियोजित कहा जा सकता है ?

कृषि मजदूर
बहुराष्ट्रीय कंपनी का स्थायी कर्मचारी
लघु उद्योग के श्रमिक
कबाड़ी वाला