JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | धातु और अधातु

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | धातु और अधातु

1. लोहे के फ्राइंगपैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

ग्रीज लगाकर
पेंट लगाकर
जिंक की परत चढ़ाकर
इनमें सभी

2. ताँबा और जस्ता के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

पीतल
काँसा
सोल्डर
स्टील

3. ताँबा और टिन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

काँसा
पीतल
सोल्डर
डयूरेलुमिन

4. सीसा एवं टिन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

सोल्डर
पीतल
काँसा
स्टेनलेस स्टील

5. पारद का एक प्रमुख अयस्क है-

सिनेबार
कॉपर ग्लांस
हेमाटाइट
गैलेना

6. सिनाबार किसका अयस्क है ?

ताँबा
पारा
सल्फर
सिलिकन

7. निम्न में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

लीथियम
कैल्सियम
ताँबा
लोहा

8. सोडियम को किसमें डुबाकर रखा जाता है ?

जल में
मिट्टी तेल में
एल्कोहॉल में
इनमें सभी में

9. कौन-सी मुलायम धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

चाँदी
पारा
सोडियम
सोना

10. कौन-सा धातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

ब्रोमीन
पारा
लोहा
ताँबा

11. निम्न में कौन-सी अधातु है जो द्रव अवस्था में रहती है ?

ब्रोमीन
पारा
ताँबा
ऐलुमिनियम

12. सबसे कठोर तत्व कौन है ?

कार्बन
हीरा
सोना
चाँदी

13. एक अधातु जिसमें चमक होती है-

कोयला
आयोडीन
सल्फर
ब्रोमीन

14. निम्न में कौन विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?

Cu
Fe
Al
Zn

15. वह कौन-सा अधातु है जो विद्युत का सुचालक है ?

ग्रेफाइट
प्लास्टिक
लकड़ी
हीरा

16. इनमें से कौन ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है ?

कार्बन
सोडियम
मैग्नीशियम
सल्फर

17. निम्न में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है ?

जस्ता
फॉस्फोरस
गंधक
ऑक्सीजन

18. निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

Fe
Na
Al
Ca

19. निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

Cu
Hg
Ag
Au

20. निम्न में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

पौटैशियम
सोडियम
कैल्सियम
मैग्नीशियम

21. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

18 कैरेट
20 कैरेट
22 कैरेट
24 कैरेट

22. लोहा पर जिंक की परत चढ़ाने की विधि को क्या कहते हैं ?

संक्षारण
यशदलेपन
विद्युत अपघटन
पानी चढ़ाना

23. निम्न में कौन सबसे कम अभिक्रियाशील है ?

K
Na
Ag
Au

24. हीलियम कैसा तत्व है ?

अक्रिय
क्रियाशील
सक्रिय
उदासीन

25. गंधक एक-

धातु है ।
अधातु है।
मिश्रण है ।
उपधातु है।

26. सिलिकन क्या है ?

धातु
अधातु
उपधातु
मिश्रधातु

27. निम्न में किस धातु को केरोसिन में डुबोकर रखते हैं ?

मैग्नेशियम
सोडियम
पारा
टंगस्टन

28. पारा और एक अन्य धातु के मिश्रधातु को कहते हैं-

पीतल
अमलगम
काँसा
सोल्डर

29. पीतल मिश्रधातु है-

Cu + Sn
Cu + Zn
Cu + Au
Fe + Ni

30. काँसा मिश्रधातु है-

Cu + Sn
Cu + Zn
Cu + Au
Fe + Ni

31. कौन - सा अधातु गैसीय अवस्था में पाई जाती है ?

हाइड्रोजन
आयोडिन
कार्बन
फॉस्फोरस

32. कौन-सा धातु हथेली पर रखने से पिघलने लगती है ?

लेड
गैलियम
पारा
ब्रोमीन

33. खनिजों से संबंधित अशुद्धियों को सामूहिक रूप से कहते हैं-

गैंग
अयस्क
धातु मल
फ्लक्स

34. पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या यौगिकों को क्या कहते हैं ?

खनिज
अयस्क
गैंग
फ्लक्स

35. वह कौन-सा धातु है जो विद्युत का कुचालक है ?

Pb
Ag
Cu
Al

36. कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है ?

Fe
Al
Au
Cu

37. पीतल किसका उदहारण है ?

धातु का
अधातु का
उपधातु का
मिश्रधातु का