JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | मानव नेत्र और रंग बिरंगा संसार

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | मानव नेत्र और रंग बिरंगा संसार

1. नेत्र गोलक की आकृति लगभग होती है-

गोलाकार
वृत्ताकार
अंडाकार
इनमें कोई नहीं ।

2. नेत्र गोलक के छोटा होने से कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दूर-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

3. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस लगा रहता है ?

उत्तल लेंस
अवतल लेंस
बायफोकल लेंस
इनमें कोई नहीं ।

4. आँख के रंगीन भाग को क्या कहते हैं ?

रेटिना
आइरिस
पुतली
कॉर्निया

5. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है-

जरा-दूरदृष्टिता
समंजन
निकट-दृष्टि
दीर्घ-दृष्टि

6. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है-

कॉर्निया
परितारिका
पुतली
दृष्टिपटल

7. नेत्र के किस भाग में प्रतिबिंब का निर्माण होता है ?

दृष्टि पटल
स्वच्छ मंडल
परितारिका
पुतली

8. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी होती है लगभग-

25 m
2.5 cm
25 cm
2.5 m

9. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है-

पुतली द्वारा
दृष्टिपटल द्वारा
पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
परितारिका द्वारा

10. आँख के लेंस की वक्रता त्रिज्या को नियंत्रित करती है-

पुतली
दृष्टिपटल
पक्ष्माभी मांसपेशियाँ
परितारिका

11. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है ?

वास्तविक तथा उल्टा
आभासी एवं सीधा
वास्तविक तथा सीधा
आभासी एवं उल्टा

12. मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु कितनी दूरी पर होता है ?

25 cm
25 m
20 cm
अनंत

13. सामान्य नेत्र का निकट बिन्दु क्या है ?

1m
25cm
25m
अनंत

14. मानव नेत्र में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है-

सीधा, आभासी
उल्टा, आभासी
सीधा, वास्तविक
उल्टा, वास्तविक

15. अभिनेत्र लेंस की क्षमता जिसके कारण वह अपने फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है क्या कहलाता है ?

समंजन
नेत्र दोष
परावर्तन
अपवर्तन

16. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करती है ?

पुतली
कॉर्निया
परितारिका
रेटिना

17. जब हम सामान्य नेत्र से किसी बिंब की दूरी में वृद्धि करते हैं तो अभिनेत्र लेंस से प्रतिबिंब दूरी-

बढ़ जाती है।
घट जाती है ।
में कोई परिवर्तन नहीं होता ।
नेत्र गोलक के साइज पर निर्भर करती है।

18. दूर-दृष्टि दोष को .......... भी कहा जाता है ।

हाइपरमेट्रोपिया
मायोपिया
मोतियाबिंद
प्रेस्बायोपिया

19. निकट-दृष्टि दोष को ........... भी कहा जाता है।

हाइपरमेट्रोपिया
मायोपिया
मोतियाबिंद
प्रेस्बायोपिया

20. किस दृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पीछे बनता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दीर्घ-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

21. किस दृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के सामने बनता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दीर्घ-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

22. निकट-दृष्टि दोष को किस लेंस से दूर किया जाता है ?

उत्तल लेंस
अवतल लेंस
बायफोकल लेंस
बेलनाकार लेंस

23. दीर्घ-दृष्टि दोष को किस लेंस से दूर किया जाता है ?

उत्तल लेंस
अवतल लेंस
बायफोकल लेंस
बेलनाकार लेंस

24. जरा दूर-दृष्टि को किस लेंस से दूर किया जाता है ?

उत्तल लेंस
अवतल लेंस
बायफोकल लेंस
बेलनाकार लेंस

25. अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जा सकता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दीर्घ-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

26. उत्तल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दीर्घ-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

27. द्विफोकसी लेंस द्वारा किस दृष्टि दोष को दूर किया जा सकता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दीर्घ-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

28. नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने पर कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दूर-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

29. नेत्र लेंस की फोकस दूरी अधिक हो जाने पर कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है ?

निकट-दृष्टि दोष
दूर-दृष्टि दोष
जरा-दृष्टि दोष
इनमें कोई नहीं ।

30. प्रिज्म द्वारा प्रकाश की कौन-सी परिघटना घटती है ?

परावर्तन
अपवर्तन
वर्ण विक्षेपण
इनमें कोई नहीं ।

31. श्वेत प्रकाश का अवयवी रंगों में टूटने की क्रिया को कहते हैं ?

स्पेक्ट्रम
वर्ण-विक्षेपण
अपवर्तन
परावर्तन

32. श्वेत प्रकाश में कितने रंग होते हैं ?

5
6
7
9

33. प्रकाश का प्राथमिक रंग कौन है ?

लाल
नीला
हरा
इनमें सभी ।

34. प्रकाश के किस रंग के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?

बैगनी
हरा
लाल
पीला

35. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?

बैगनी
हरा
लाल
पीला

36. किसी प्रिज्म के द्वारा उत्पन्न वर्णपट्ट में सबसे कम विचलन जिस रंग का होता है। वह है-

पीला
नीला
लाल
हरा

37. किसी प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के विक्षेपण से उत्पन्न वर्णपट्ट में अधिकतम विचलन वाला रंग है-

बैंगनी
लाल
नीला
हरा

38. प्रिज्म के विचलन का कोण सबसे अधिक होता है-

बैंगनी रंग के लिए
आसमानी रंग के लिए
लाल रंग के लिए
हरा रंग के लिए

39. इंद्रधनुष बनता है प्रकाश के-

अपवर्तन तथा प्रकीर्णन के कारण ।
अपवर्तन तथा अवशोषण के कारण ।
वर्ण विक्षेपण, अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण ।
वर्ण विक्षेपण तथा फोकसिंग के कारण ।

40. इंद्रधनुष के निर्माण के लिए निम्न में प्रकाश की कौन-सी घटना सही है ?

प्रकीर्णन
विवर्तन
वर्ण विक्षेपण
ध्रुवीकरण

41. तारे का टिमटिमाना, प्रकाश के किस घटना को दर्शाता है-

प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

42. आकाश में नीले रंग का कारण है-

प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

43. वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा-

काला
नीला
नारंगी
लाल

44. खतरे के निशान के रूप में किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

बैगनी
लाल
हरा
पीला