JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test माता का अँचल

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test माता का अँचल

1. 'माता का अँचल' पाठ के लेखक कौन हैं ?

कमलेश्वर
मधु कांकरिया
शिवपूजन सहाय
अज्ञेय

2. 'माता का अँचल' पाठ का नायक कौन है ?

भोलानाथ
मूसन तिवारी
बैजू
बाबू जी

3. 'माता का अँचल' पाठ में लेखक का बचपन में किससे अधिक जुड़ाव था ?

अपनी माता से
अपने पिता से
अपने भाई से
अपने चाचा से

4. लेखक बचपन में अपने पिताजी के साथ कौन-सा खेल खेलता था ?

कबड्डी
क्रिकेट
खो-खो
कुश्ती

5. लेखक को उनके पिता क्या कहकर पुकारते थे ?

भोलानाथ
तारकेश्वरनाथ
शिवपूजन
हरिनंदन

6. लेखक का असल में क्या नाम था ?

शिवपूजन सहाय
तारकेश्वरनाथ
रामनाथ
भोलानाथ

7. मृदंग कब बजती है ?

जब बूढ़ों का संग होता है।
जब विद्वानों का संग होता है।
जब लड़कों का संग होता है।
जब एकांत हो ।

8. लेखक बचपन से ही किसके गले लग गए थे ?

माता के
भाई के
बुआ के
पिता के

9. बाबूजी की पूजा वाली आचमनी क्या बनती थी ?

छोलनी
चम्मच
गिलास
कलछी

10. भोलानाथ और उसके साथी निम्न में से कौन-सा खेल नहीं खेलते थे ?

मिठाई की दुकान सजाना
खेती करना
बारात का जुलूस निकालना
क्रिकेट खेलना

11. 'बुढ़वा बेईमान माँगे करेला का चोखा' कहकर किसको चिढ़ाया था ?

बूढ़े दूल्हे को
स्कूल के हेडमास्टर को
मूसन तिवारी को
इनमें कोई नहीं ।

12. लड़के और ....... पराई पीर नहीं समझते ?

लंगूर
गधे
बंदर
घोड़े

13. तारकेश्वरनाथ के पिता सुबह-सुबह क्या करते थे ?

पूजा करते थे
ताश खेलते थे
दूध पीते थे
इनमें कोई नहीं ।

14. मैया कौन - सा तेल भोलानाथ के सिर में डाल देती थी ?

सरसो का तेल
चमेली का तेल
बादाम का तेल
नारियल का तेल

15. पाठ "माता का अँचल" में 'मरदुए' शब्द किसने किसके लिए प्रयोग किया ?

लेखक ने अपने पिता के लिए
लेखक की माता ने लेखक के पिता के लिए
लेखक की माता ने लेखक के लिए
इनमें से किसी ने किसी के लिए नहीं

16. भोलानाथ के सिर में क्या थी ?

तेज दर्द
छोटे-छोटे बाल
लंबी-लंबी जटाएँ
घुंघराले बाल

17. कभी-कभी बच्चे किसका जुलूस निकालते थे ?

नारेबाजी का
बारात का
संगीत का
खेल का