JAC Board Class 10Th Math (गणित) Objective Question Online Test | त्रिभुज

JAC Board Class 10Th Math (गणित) Objective Question Online Test | त्रिभुज

1. निम्न में से कौन-सी आकृति समरूप नहीं है ?

वृत्त
समद्विबाहु त्रिभुज
वर्ग
समबाहु त्रिभुज

2. सभी वृत्त क्या होते हैं ?

सर्वांगसम
समरूप
सर्वांगसम और समरूप दोनों
इनमें कोई नहीं ।

3. सभी वर्ग क्या होते हैं ?

सर्वांगसम
समरूप
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

4. सभी ............ त्रिभुज समरूप होते हैं ।

समद्विबाहु
समकोण
विषमबाहु
समबाहु

5. दो भिन्न त्रिज्या वाले वृत्त हमेशा होते हैं-

सर्वांगसम
समरूप
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

6. सभी समबाहु त्रिभुज होते हैं-

सर्वांगसम
समरूप
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

7. सभी सर्वांगसम आकृतियाँ होती हैं-

सर्वांगसम
समरूप
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

8. समान भुजाओं वाले सभी बहुभुज समरूप होते हैं, यदि उनकी संगत भुजाएँ -

समानुपाती हों
असमान हों
बराबर हों
इनमें कोई नहीं ।

9. भुजाओं की समान संख्या वाले बहुभुज समरूप होते हैं, यदि उनके संगत कोण ....... हो ।

समानुपाती
असमान
बराबर
सरल कोण

10. किसी त्रिभुज में एक भुजा के समांतर खींची गई रेखा अन्य दो भुजाओं को ........ अनुपात में विभाजित करती है।

समान
असमान
(a) एवं (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

11. समरूप त्रिभुज की संगत भुजाएँ .......... होती हैं।

बराबर
समांतर
लंब
समानुपाती

12. समरूप त्रिभुज के संगत कोण ......... होते हैं।

बराबर
समांतर
लंब
समानुपाती

13. निम्न में से कौन समरूपता की कसौटी नहीं है ?

AAA
SAS
SSS
ASA

14. दो समानकोणिक त्रिभुजों में उनकी संगत भुजाओं का अनुपात सदैव समान रहता है, यह कथन किसका है ?

आर्यभट्ट
यूक्लिड
थेल्स
इनमें कोई नहीं ।

15. यदि दो त्रिभुजों के संगत कोण बराबर हों, तो ये त्रिभुज समरूप होते हैं। इस कसौटी को किस नाम से जाना जाता है ?

SSS
SAS
AAA
RHS

16. एक त्रिभुज ABC की भुजाओं AB और AC पर क्रमशः बिन्दु D और E इस प्रकार स्थित हैं कि AD = 1.5 cm, BD = 3 cm, AE = 1 cm और DE || BC है। तब EC की लंबाई है-

2.5 cm
2 cm
5 cm
3 cm

17. यदि एक त्रिभुज के दो कोण एक अन्य त्रिभुज के दो कोणों के क्रमशः बराबर हो, तो दोनों त्रिभुज समरूप होते हैं। समरूपता की इस कसौटी को किस नाम से जाना जाता है ?

ASA
SAS
AA
SS

18. निम्न में से कौन त्रिभुजों की सर्वांगसमता की कसौटी नहीं है ?

SSS
AAA
ASA
SAS

19. लंबाई 6m वाले एक ऊर्ध्वाधर स्तंभ की भूमि पर छाया की लंबाई 4m है, जबकि उसी समय एक मीनार की छाया की लंबाई 28m है। मीनार की ऊँचाई है-

10m
24m
28m
42m