JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | जैव प्रक्रम

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | जैव प्रक्रम

1. निम्नांकित में किस जीव में स्वपोषी पोषण होता है ?

अमरबेल
कवक
अमीबा
आम

2. प्रकाश-संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या है ?

ग्लूकोज
ऑक्सीजन
फल
पत्तियाँ

3. प्रकाश संश्लेषण में होने वाली ऑक्सीजन गैस किस यौगिक के टूटने के फलस्वरूप प्राप्त होता है ?

जल
कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बोहाइड्रेट
क्लोरोप्लास्ट

4. प्रकाश संश्लेषण में निम्नांकित में किस पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती है ?

जल
कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बोहाइड्रेट
क्लोरोप्लास्ट

5. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में निम्नांकित में क्या नहीं होता है ?

जल का टूटना
ऑक्सीजन का मुक्त होना
कार्बन डाइऑक्साइड का मुक्त होना
कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग होना

6. दीर्घरोम कहाँ पाए जाते हैं ?

बड़ी आँत में
छोटी आँत में
आमाशय में
पाचन नली में

7. रन्ध्रों का खूलना और बन्द होना निर्भर है-

सूर्य के प्रकाश पर
प्रकाश संश्लेषण पर
कार्बन डाइऑक्साइड के सान्द्रण पर
वायु के वेग पर

8. मैग्नीशियम पाया जाता है-

क्लोरोफिल में
लाल रक्त कण में
वर्णी लवक में
श्वेत रक्त कण में

9. एक पादप परजीवी है-

नीम
अमरबेल
पीपल
बेल

10. कूटपाद पाया जाता है-

अमीबा में
युग्लीना में
पैरामीशियम
मेढक में

11. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ?

वैक्टीरिया
कस्कूटा
विषाणु
कवक

12. निम्नांकित में कौन परजीवी है ?

राइजोबियम
प्लाज्मोडियम
आर्किड
मच्छर

13. निम्नांकित में कौन परजीवी नहीं है ?

फीता कृमि
राइजोबियम
प्लाज्मोडियम
यीस्ट

14. अमीबा में किस प्रकार को पोषण होता है ?

स्वपोषी पोषण
मृतजीवी पोषण
परजीवी पोषण प्राणी
प्राणी समभोजी पोषण

15. अमीबा अपने किस अंग में भोजन का पाचन करता है ?

मुँह
केन्द्रक
कूटपाद
खाद्य रिक्तिका

16. पाचन प्रक्रिया में आमाशय में कौन प्रोटीन का पाचन करता है ?

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
श्लेष्मा
पेप्सीन
पित्त

17. निम्नांकित में किस जीव में प्राणी समभोजी पोषण होता है ?

अमरबेल
कवक
अमीबा
आम

18. निम्नांकित में कौन भोजन के माध्यम को क्षारीय करता है ?

क्लोरोफिल
हिमोग्लोबिन
श्वेत रक्त कणिकाएँ
पित्त

19. वसा के पाचन के लिए कौन-सा एंजाइम उत्तरदायी है ?

टायलिन
पेप्सिन
ट्रिप्सिन
लाइपेज

20. मनुष्य के पाचन तंत्र में भोजन का अवशोषण कहाँ होता है ?

अमाशय
छोटी आंत
बड़ी आंत
यकृत

21. भोजन के पाचन के समय हमारे आमाशय में उत्पन्न होने वाला अम्ल है-

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
ऑक्सैलिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
ऐसीटिक अम्ल

22. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है, जो सम्बन्धित है-

पोषण से
श्वसन से
उत्सर्जन से
परिवहन

23. वृक्क की रचनात्मक और कार्यात्मक इकाई क्या है ?

नेफ्रॉन
धमनियाँ
प्लेटलेट्स
इनमें कोई नहीं ।

24. उत्सर्जन तंत्र की क्रियात्मक इकाई क्या है ?

वायु कुपिका
वृक्क,
वृक्काणु
कोशिकागुच्छ

25. वृक्क की क्रियाशीलता कम होने पर रक्त को शरीर से बाहर निकालकर छानने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

मूत्र का बनना
अपोहन
विसरण
पुनरअवशोषण

26. रक्त वाहिकाएँ जो रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती है, क्या कहलाती है ?

शिरा
धमनी
केशिका
जाइलम

27. कोई अंग कट जाने पर रुधिर का थक्का बनने में कौन मदद करता है ?

RBC
WBC
लसीका
प्लेटलेट्स

28. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्न में से किसका पाचन नहीं कर पाते ?

प्रोटीन
सेल्युलोज
वसा
इनमें सभी

29. मनुष्य के मुख गुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियाँ पाई जाती है ?

1
2
3
4

30. पौधे में भोजन का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है ?

जाइलम
फ्लोएम
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

31. आमाशय में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?

एमाइलेज (टायलिन)
लाइपेज
ट्रिप्सिन
पेप्सिन

32. पाचन प्रक्रिया में वसा का ईमल्सीकरण कौन करता है ?

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
श्लेष्मा
पेप्सीन
पित्त

33. लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?

टायलिन
पेप्सिन
ट्रिप्सिन
लाइपेज

34. जठर ग्रंथियाँ पाई जाती हैं-

आमाशय में
फेफड़े में
यकृत में
ग्रहणी में

35. पित्त रस का स्राव होता है-

अग्न्याशय द्वारा,
छोटी आँत द्वारा
ग्रहणी द्वारा
यकृत द्वारा

36. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज हैं-

सूखे बीज
अंकुरित बीज
उबला हुआ बीज
कुचले हुए बीज

37. श्वसन वर्णक किसे कहते हैं ?

क्लोरोफिल
हिमोग्लोबिन
श्वेतरक्तकणिकाए
प्लेटलेट्स

38. पाइरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-

कोशिका द्रव्य में
माइटोकॉंड्रिया में
हरित लवक में
केन्द्रक में

39. श्वसन प्रक्रम में ग्लूकोज में पायरूवेट का विखंडन कहाँ होता है ?

कोशिका द्रव्य में
माइटोकॉण्ड्रिया में
हमारी पेशी में
यीस्ट में

40. पौधों में जल तथा खनिज लवण का संवहन किसके द्वारा होता है ?

जाइलम
फ़्लोएम
क्लोरोप्लास्ट
रंध्र

41. अनॉक्सी श्वसन के फलस्वरूप क्या बनता है ?

ग्लूकोस
एथिल एल्कोहल
ऑक्सीजन
जल

42. इनमें से कहाँ गैसीय आदान-प्रदान होता है ?

नासिका
स्वर यंत्र
श्वसन नली
वायुप्रकोष्ठ

43. शरीर में उत्पन्न हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों का शरीर से बाहर निकलने की प्रक्रिया किस जैव प्रक्रम में होती है ?

पोषण
श्वसन
उत्सर्जन
संवहन

44. रुधिर के तरल भाग को क्या कहते हैं ?

प्लाज्मा
सीरम
लसीका
धमनी

45. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है-

फेफड़ों द्वारा
निलय द्वारा
आलिंदों द्वारा
इनमें सभी

46. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है-

2
3
4
केवल एक

47. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?

2
8
1
4

48. मानव हृदय में कितने अलिंद तथा कितने निलय होते हैं ?

2 अलिंद, 2 निलय
एक अलिंद, 2 निलय
2 अलिंद 1 निलय
एक अलिंद, 1 निलय

49. भोजन एवं अन्य पदार्थों को शरीर में एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए कौन जैव प्रक्रम उत्तरदायी है ?

पोषण
श्वसन
उत्सर्जन
संवहन

50. पौधों मे वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

जड़
तना
पत्ता
फूल

51. पौधे अतिरिक्त जल से छुटकारा पाते हैं-

वाष्पोत्सर्जन द्वारा
प्रकाश-संश्लेषण द्वारा
श्वसन द्वारा
पतझड़ द्वारा

52. क्रमाकुंचन गति पाई जाती है-

ग्रासनली में
छोटी आंत में
कोलन में
अग्न्याशय में

53. नेफ्रॉन किस क्रिया से संबंधित है ?

पोषण
समन्वय
उत्सर्जन
श्वसन

54. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

जल के वहन के लिए
भोजन के वहन के लिए
अमीनो अम्ल के वहन के लिए
ऑक्सीजन के वहन के लिए।