JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | नियंत्रण और समन्वय

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | नियंत्रण और समन्वय

1. शरीर का प्रमुख समन्वय केन्द्र क्या है ?

मस्तिष्क
अमाश्य
क्षुद्रांत
हृदय

2. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

मेरुरज्जू में
मेडुला में
क्षुद्रांत में
हृदय

3. मानव में सभी अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण कहाँ से होता है ?

प्रमस्तिष्क
मध्यमस्तिष्क
हाइपोथैलेमस
मेडुला

4. रैनवीयर्स गाँठ कहाँ पाई जाती है ?

मस्तिष्क में
आमाशय में
न्यूरॉन में
इनमें कोई नहीं ।

5. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है ?

रसायनानुवर्तन
प्रकाशानुवर्तन
गुरुत्वानुवर्तन
इनमें कोई नहीं ।

6. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?

अग्रमस्तिष्क
मध्यमस्तिष्क
पश्चमस्तिष्क
मेरुरज्जू

7. एक पादप हॉर्मोन का उदाहरण है, जो वृद्धि को बढ़ाता है-

जिब्बेरेलिन
ऑक्सिन
एड्रीनलीन
एस्ट्रोजन

8. यौवनारम्भ से संबंधित एक हॉर्मोन है-

टेस्टोस्टेरॉन
एस्ट्रोजन
एड्रीनलीन
ऑक्सिन

9. थायरॉक्सिन के स्रावण में कौन तत्व आवश्यक है ?

नाइट्रोजन
आयोडीन
फॉस्फोरस
ऑक्सीजन

10. एड्रिनेलिन किस अंग पर सीधे काम करता है ?

वृक्क
यकृत
हृदय
आमाश्य

11. कौन-सा हॉर्मोन रुधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

इनसुलीन
ऑक्सिन
थायरॉक्सिन
एड्रिनल

12. हाइड्रा में नहीं पाया जाता है-

मस्तिष्क
तंत्रिका
मुख
स्पर्शक

13. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

द्रुमिकी
सिनेप्स
एक्सॉन
आवेग

14. ऑक्जीन है-

एक हॉर्मोन
वसा
इन्जाइम
कार्बोहाइड्रेट

15. बीजों की प्रसुप्ति भंग करता है-

ऑक्सीन
एब्सेसिक एसिड
प्रतिवर्ती चाप
इनमें कोई नहीं ।

16. वृद्धि हार्मोन उत्पन्न करने वाली अन्त: स्रावी ग्रंथि का नाम है-

एड्रीनल
गुर्दा
पिट्यूटरी
थायरॉयड

17. निम्नांकित में से कौन-सा हार्मोन शरीर की वृद्धि के लिए उपापचय का नियमन करता है ?

वृद्धि हार्मोन
इंसुलिन
टेस्टोस्टेरॉन
थायरॉक्सिन

18. अनुमस्तिक उत्तरदायी है-

संतुलन के लिए
स्मरण के लिए
दृष्टि के लिए
तर्क-शक्ति के लिए

19. तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है ?

मस्तिष्क
रीढ़ की हड्डी
न्यूरॉन
नसें

20. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन है ?

एड्रिनल
पिट्यूटरी
मेडुला
थायरॉइड

21. सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन है ?

एड्रिनल
पिट्यूटरी
मेडुला
थायरॉइड

22. कौन-सा हॉर्मोन वृद्धि का संदमन करता है ?

साइटोकाइनिन
ऑक्सिन
जिब्बेरेलिन
एब्सिसिक अम्ल

23. कौन-सा पादप हॉर्मोन कोशिका विभाजन में सहायक है ?

साइटोकाइनिन
ऑक्सिन
जिम्बेरेलिन
एब्सिसिक अम्ल

24. एक नर हॉर्मोन है-

एड्रिनेलिन
TSH
एस्ट्रोजन
टेस्टोस्टेरॉन

25. एक मादा हॉर्मोन है-

एड्रिनेलिन
TSH
एस्ट्रोजन
टेस्टोस्टेरॉन

26. निम्न में किसे बर्थ हॉर्मोन कहा जाता है ?

इन्सुलिन
ऑक्सीटोसीन
टायरोसीन
थाइरोट्रोपीन

27. हॉर्मोन स्रावित होता है-

अंतः सावित ग्रंथि से
बहिस्रावी ग्रंथि से
नलिका से
इनमें कोई नहीं ।

28. कौन-सी ग्रंथि अन्तः खावी और बहिः सावी दोनों हैं ?

गुर्दा
यकृत
एडीनल
अग्नाशय

29. इंसुलीन की कमी के कारण होता है-

घेंघा
मधुमेह
क्रेटेनिज्म
बौनापन

30. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है ?

इंसुलिन
ग्लूकागन
गैस्ट्रीन
सोमैटोस्टैटीन

31. निम्न में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है ?

एड्रिनैलिन
एस्ट्रोजेन
पाराथारेमोन
कैल्सिटोनीन

32. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है-

डेन्ड्राइट
तंत्रिकाक्ष
कोशिका पिण्ड
तंत्रिका अंत

33. निम्न में से कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

उल्टी
लार आना
दिल की धड़कन
चबाना

34. फल को पकाने के लिए कौन-सा हार्मोन उत्तरदायी है ?

ऑक्सिन
जिबरेलिन
एथिलीन
प्साइटोकिनिन

35. एस्ट्रोजेन स्रावित होता है-

अंडाशय द्वारा
थायराइड द्वारा
वृषण द्वारा
पिट्यूटरी द्वारा

36. बौनापन का कारण है-

वृद्धि हॉर्मोन
एड्रीनलीन हॉर्मोन
थायरॉक्सिन हॉर्मोन
इनमें कोई नहीं ।

37. घेंघा रोग पनपता है-

चीनी की कमी से
मोटापा से
रक्त की कमी से
आयोडीन की कमी से