JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | हमारा पर्यावरण

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | हमारा पर्यावरण

1. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

5 मई
6 अप्रैल
5 जून
11 जूलाई

2. तापमान, वर्षा, पवन आदि पर्यावरण के-

जैविक कारक हैं।
भौतिक कारक हैं।
मृदीय कारक हैं।
कारक नहीं हैं।

3. निम्न में कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है ?

तालाब
खेत
झील
वन

4. निम्न में कौन-सा मानव निर्मित पारितंत्र है ?

नदी
फसली क्षेत्र
वन
महासागर

5. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक पारितंत्र है ?

नदी
खेत
बगीचा
इनमें कोई नहीं ।

6. ऐसे पदार्थ जो जैविक प्रक्रमों द्वारा सरल अणुओं में तोड़े जा सकते हैं, कहलाते हैं-

जैव निम्नीकरणीय
अजैव निम्नीकरणीय
निम्नीकरणीय
इनमें कोई नहीं ।

7. जैव आवर्धन करने वाला रसायन है-

ATP
ADP
CBC
DDT

8. बाघ उपभोक्ता है-

प्रथम पोषी स्तर का
द्वितीय' पोषी स्तर का
तृतीय पोषी स्तर का
इनमें कोई नहीं ।

9. निम्नांकित में से कौन-सा पदार्थ जैव अनिम्नीकरणीय है ?

कागज
चमड़ा
सूती कपड़ा
अपमार्जक

10. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं-

शाकाहारी
माँसाहारी
सर्वाहारी
अपघटक

11. वन पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं-

उत्पादक
प्राथमिक उपभोक्ता
द्वितीयक उपभोक्ता
तृतीयक उपभोक्ता

12. निम्न में कौन उत्पादक है ?

सर्प
मेढक
ग्रासहाँपर
घास

13. अपघटक का उदाहरण है-

कवक
गाय
बाघ
घास

14. निम्न में कौन सर्वाहारी है ?

कुत्ता
शेर
लोमड़ी
हिरण

15. हरे पौधे कहलाते हैं-

उत्पादक
अपघटक
उपभोक्ता
आहार श्रृंखला

16. हरे पौधे की पत्तियाँ प्राप्त होने वाले सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत भाग खाद्य ऊर्जा मे परिवर्तित करने में खर्च करती है ?

1%
10%
100%
0.1%

17. निम्नांकित में किस पदार्थ का प्रयोग करना पर्यावरण के लिए सबसे लाभदायक होगा ?

थर्मोकोल के डिस्पोजल कप का
प्लास्टिक के डिस्पोजल कप का
मिट्टी के डिस्पोजल कप का
कागज के डिस्पोजल कप का

18. किस समूह में अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?

घास, पुष्प, चमड़ा
घास, लकड़ी, प्लास्टिक
फलों के छिलकों, केक, नींबू का रस
केक, लकड़ी घास

19. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?

घास, गेहूँ, आम
घास, बकरी, मानव
बकरी, गाय, हाथी
घास, मछली, बकरी

20. निम्नांकित में से कौन पर्यावरण- मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?

कपड़े के थैले का उपयोग ।
बेमतलब पंखे न चलाना ।
स्कूटर पर विद्यालय न जाकर पैदल जाना ।
इनमें सभी ।