JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | History (इतिहास) | आद्योगीकरण का युग

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | History (इतिहास) | आद्योगीकरण का युग

1. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम कहाँ प्रारंभ हुई ?

फ्रांस
जर्मनी
अमेरिका
इंग्लैंड

2. भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया ?

जेम्स वॉट
आर्कराइट
फोर्ड
निकल्सन

3. सूती कपड़ा मिल की रूपरेखा किसने बनाई ?

जेम्स वॉट
निकल्सन
जेम्स हारग्रीन्स
रिचर्ड आर्कराइट

4. बंबई में पहली सूती वस्त्र मिल की स्थापना कब हुई थी ?

1854
1855
1856
1857

5. इंग्लैंड में किस नई तकनीक की शुरुआत ने महिलाओं को क्रोधित कर दिया था ?

स्पिनिंग जेनी
भूमिगत रेलवे
स्टीम इंजन
इनमें कोई नहीं।

6. निम्नांकित में से किसने 1917 में कलकत्ता में पहली भारतीय जूट मिल स्थापित की थी ?

सेठ हुक्मचंद
जमशेद जी नसरवानजी टाटा
जी० डी० बिरला
इनमें कोई नहीं ।

7. स्पिनिंग जेनी क्या थी ?

एक मशीन
एक व्यक्ति
एक उद्योग
इनमें कोई नहीं ।

8. निम्नांकित में से कौन-से भारत के पूर्व औपनिवेशिक बंदरगाह थे ?

सूरत और मछलीपटनम
मद्रास और हुगली
मद्रास और बंबई
बंबई और हुगली

9. कोस्टीस कौन थे ?

बुनकरों का एक समुदाय
बुनकर
सूती वस्त्र बुनकर
भूमिहीन मजदूर

10. निम्नांकित में से किस स्थान पर 1874 में पहली कताई और बुनाई निल खुली थी ?

कानपुर
मद्रास (चेन्नई)
बंबई (मुंबई)
अहमदाबाद

11. यूरोपीय देशों में किस देश के कपड़ों की अत्यधिक माँग थी ?

अमेरिका
ब्राजील
भारत
ब्रिटेन

12. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में बुनकरों पर निगरानी रखने, माल इकट्ठा करने और गुणवत्ता की जाँच करने के लिए किन्हें नियुक्त किया ?

ठेकेदार
जमींदार
सौदागर
गुमाश्ता

13. किस मशीन के आने से बुनकरों को बड़े करघे चलाने और चौड़े अरज का कपड़ा बनाने में मदद मिली ?

भाप इंजन
स्पिनिंग जेनी
फ़्लाई शटल
इनमें कोई नहीं ।

14. इंग्लैंड का कौन-सा नगर फिनिशिंग सेंटर के रूप में विकसित हुआ ?

लंदन
आइलैंड
हैम्पशायर
वरमोंट

15. न्युकॉमेन द्वारा बनाए गए भाप के इंजन का किसने सुधार किया ?

फोर्ड
निकल्सन
जेम्स वाट
आर्कराइट

16. 'डॉन ऑफ द सेंचुरी' नामक चित्र में किसका महिमामंडन है ?

राष्ट्रवाद
प्रजातंत्र
औद्योगीकरण
संगीत

17. स्पिनिंग जेनी मशीन ने किस प्रक्रिया में वृद्धि की ?

कताई
बुनाई
छपाई
रंगाई

18. बुनकरों को कच्ची कपास की समस्या का सामना क्यों करना पड़ा ?

कच्चे कपास के निर्यात में वृद्धि हुई ।
कपास की फसल नष्ट हो गई।
स्थानीय बाजार सिकुड़ गए ।
निर्यात बाजार गिर गया ।

19. उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान ब्रिटेन में सर्वाधिक गतिशील उद्योग कौन-से थे ?

धातु और चीनी
कपास और चीनी
कपास और धातु
कपास और पेट्रोलियम ।