JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test नौबतखाने में इबादत

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test नौबतखाने में इबादत

1. 'नौबतखाने में इबादत' पाठ के लेखक कौन हैं ?

स्वयं प्रकाश
मन्नू भंडारी
यशपाल
यतींद्र मिश्र

2. 'सुषिर - वाद्यों से क्या तात्पर्य है ?

जो वाद्य देखने में सुंदर हो ।
जो मधुर ध्वनि उत्पन्न करते हो ।
जो फूँक कर बजाए जाने वाले हो ।
जो तबले के समान बजाए जाने वाले हो ।

3. किस भाषा के लोकगीतों में शहनाई का उल्लेख मिलता है ?

छत्तीसगढ़ी भाषा
अवधी भाषा
ब्रज भाषा
भोजपुरी भाषा

4. 'शाहेनय' किस वाद्य यंत्र को कहा जाता है ?

सितार को
हारमोनियम को
शहनाई को
तबले को

5. बिस्मिल्ला खाँ मुहर्रम के अवसर पर क्या नहीं करते थे ?

पैदल यात्रा न करना
संगीत कार्यक्रम में भाग लेना
शहनाई का निषेध न करना
दुःख व्यक्त न करना

6. मुहर्रम के दिन किस-किस चीज का निषेध माना गया ?

दुःख मनाने का
राग-रागनियों की अदायगी का
दान-दक्षिणा देने का
रोने का

7. मुहर्रम के अवसर पर बिस्मिल्ला खाँ का कैसा रूप सामने आता है ?

सहज मानवीय रूप
धर्म के प्रति समर्पित रूप
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं

8. बिस्मिल्ला खाँ सांप्रदायिक सद्भाव रखने में किस प्रकार सहायक है ?

उनके लिए गंगा मैया का बहुत महत्त्व है।
वे हनुमान मंदिर में शहनाई बजाते है ।
वे काशी की संस्कृति के पुजारी रहे हैं।
इनमें सभी ।

9. बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई में क्या समाया हुआ था ?

संगीत के सातों सुर
उनके उस्ताद की नसीहतें
स्वयं परवरदिगार
इनमें सभी

10. काशी विश्वनाथ के प्रति बिस्मिल्ला खाँ अपनी श्रद्धा किस प्रकार दर्शाते हैं ?

वे काशी की ओर मुँह करके बैठते हैं।
वे अपनी शहनाई का प्याला काशी की ओर घुमा देते हैं।
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

11. बिस्मिल्ला खाँ की चारित्रिक विशेषता क्या है ?

वे एक सच्चे कला प्रेमी थे।
वे अपने धर्म एवं परंपरा के प्रति निष्ठावान थे ।
वे भावुक स्वभाव के व्यक्ति थे ।
इनमें सभी ।

12. बिस्मिल्ला ख़ाँ को किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ?

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
पद्म विभूषण पुरस्कार
विश्वविद्यालयों की मानद उपाधियाँ
इनमें सभी ।

13. बिस्मिल्ला खाँ शहनाई और काशी को इस धरती पर क्या मानते थे ?

बोझ
जन्नत
नरक
इनमें कोई नहीं ।

14. काशी किसकी पाठशाला है ?

संस्कृत की
संस्कृति की
संगीत की
नृत्य की

15. शहनाई की ध्वनि को क्या कहा जाता है ?

सुर
मधुर ध्वनि
मंगल ध्वनि
राग

16. बिस्मिल्ला खाँ का बचपन का क्या नाम था ?

अजहररूद्दीन
अमीरूद्दीन
शम्मसुद्दीन
सादिक हुसैन

17. बालक अमीरुद्दीन रियाज के लिए किस मंदिर में जाया करते थे ?

संकटमोचन मंदिर
विश्वनाथ मंदिर
बालाजी मंदिर
महादेव मंदिर

18. बिस्मिल्ला खाँ क्या बजाते थे ?

बाँसुरी
सितार
शहनाई
बीणा