JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test बालगोबिन भगत

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test बालगोबिन भगत

1. 'बालगोबिन भगत पाठ के लेखक हैं-

स्वयं प्रकाश
रामवृक्ष बेनीपुरी
यशपाल
यतींद्र मिश्र

2. बालगोबिन भगत कौन थे ?

साधु
भिक्षु
कबीर
इनमें कोई नहीं

3. भगत के संगीत के जादू का प्रभाव किस-किस पर पड़ता है ?

किसानों पर
आसपास खेलते बच्चों पर
मेड़ पर खड़ी औरतों पर
इनमें सभी

4. बालगोबिन भगत अपने बेटे से अधिक प्यार इसलिए करते थे, क्योंकि-

वह उनका इकलौता बेटा था ।
वह सुस्त तथा कम बुद्धि वाला था ।
वह होशियार एवं तीक्ष्ण बुद्धि वाला था ।
उन्हें पुत्र मोह अधिक था ।

5. बालगोबिन भगत ने पतोहू से बेटे के मृत शरीर को मुखाग्नि इसलिए दिलवाई क्योंकि वे-

सामाजिक रुढ़ियों को तोड़ना चाहते थे।
बहुत दुःखी थे ।
अपने पुत्र से प्यार नहीं करते थे।
इनमें कोई नहीं ।

6. भगत गृहस्थ होते हुए भी वस्तुतः ........ थे ।

पाखंडी
साधु
साहब
धर्मगुरु

7. बालगोबिन भगत के गीतों में कौन-सा भाव व्यक्त होता था ?

श्रृंगार भाव
विरह का भाव
ईश्वर भक्ति का भाव
वैराग्य का भाव ।

8. खेतों में बच्चे क्या कर रहे थे ?

बच्चे उछल रहे थे।
खेत में धान रोप रहे थे।
गा और नाच रहे थे।
इनमें कोई नहीं ।

9. बालगोबिन भगत के कितने बच्चे थे ?

इकलौती बेटी
इकलौता बेटा
एक बेटा और एक बेटी
एक भी नहीं ।

10. पतोहू के भाई को भगतजी ने क्या आदेश दिया ?

पतोहू को दूसरी शादी नहीं करने का आदेश ।
पतोहू की दूसरी शादी कराने का आदेश ।
बहू को घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश ।
इनमें कोई नहीं ।

11. 'बालगोबिन भगत' पाठ के आधार पर बताएँ कि 'श्रम बिंदु' का क्या अर्थ है ?

पसीना
आँसू
पानी की बूँदे
ओस

12. 'तेरी गठरी में लागा चोर मुसाफिर जाग जरा पंक्तियाँ किस कहानी से ली गई है ?

नेताजी का चश्मा
माता का अँचल
बालगोबिन भगत
एक कहानी यह भी

13. लेखक बालगोबिन भगत की किस विशेषता पर अत्यधिक मुग्ध था ?

पहनावे पर
भोजन पर
मधुर गान पर
व्यवहार पर

14. 'बालगोबिन भगत' पाठ के आधार पर बताएँ रोपनी किसे कहते हैं ?

रोपण को
धान की रोपाई को
धान की कटाई को
धान की खेती को

15. बालगोबिन भगत का कद कैसा था ?

छोटा
लम्बा
मँझोला
बहुत ठिगना

16. बालगोबिन भगत किनको 'साहब' मानते थे ?

कबीर दास को
सूरदास को
तुलसीदास को
रैदास को

17. बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष किस दिन देखा गया ?

जब वे बीमार थे ।
जब उनके इकलौते बेटे की मृत्यु हुई ।
जब वे धान की रोपाई कर रहे थे।
जब वे गंगा घाट पर जाते थे।

18. 'बालगोबिन भगत किस प्रकार का पाठ है ?

कहानी
रेखाचित्र
निबंध
एकांकी

19. बालगोबिन भगत मनुष्य को क्या मानते थे ?

एक आदमी
एक आत्मा
एक व्यक्ति
एक व्यक्तित्व

20. बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी ?

वे खरे थे।
वे सच्चे थे।
वे खरे एवं सच्चे थे ।
इनमें कोई नहीं ।