JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test एक कहानी यह भी

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test एक कहानी यह भी

1. 'एक कहानी यह भी पाठ के लेखक कौन हैं ?

स्वयं प्रकाश
मन्नू भंडारी
यशपाल
यतींद्र मिश्र

2. 'एक कहानी यह भी' पाठ में किसकी कहानी वर्णित है ?

मन्नू भंडारी की
मृदुला गर्ग की
स्वयं प्रकाश की
यतीन्द्र मिश्र की

3. 'एक कहानी यह भी' पाठ में किस शहर का वर्णन हुआ है ?

बीकानेर
जयपुर
अजमेर
जैसलमेर

4. लेखिका की माँ हमेशा भयभीत क्यों रहती थी ?

समाज के लोगों के डर के कारण ।
पिताजी के आर्थिक नुकसान के कारण ।
पिताजी के क्रोध के कारण ।
अपने भविष्य की चिंता के कारण ।

5. देश की आजादी के आंदोलन में लेखिका ने क्या-क्या कार्य किए थे ?

जुलूस में भाग लिया
भाषण दिया
विद्यालय में छात्राओं से हड़ताल करवाई
इनमें सभी

6. लेखिका के जीवन में शीला अग्रवाल का क्या योगदान रहा ?

लेखन के प्रति लेखिका की रुचि पैदा हुई ।
अच्छे साहित्य की परख उनके माध्यम से हुई ।
देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भाग लिया ।
इनमें सभी ।

7. लेखिका मन्नू भंडारी को लेखन की प्रेरणा किससे मिली ?

अपने पिता से
हिन्दी प्रध्यापिका से
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

8. लेखिका के पिता द्वारा लिखे गए शब्दकोश से उन्हें किसकी प्राप्ति हुई ?

यश और प्रतिष्ठा की
धन एवं संपदा की
सरकार द्वारा सम्मान की
मंगला पारितोष पुरस्कार की

9. लेखिका ने अपनी माँ को कैसा बताया है ?

साधारण
नासमझ
व्यक्तित्वविहीन
पराश्रित

10. लेखिका के अनुसार उनके पिता की सबसे बड़ी दुर्बलता क्या थी ?

यश की चाह
समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले काम
विशिष्ट बनकर जीने की इच्छा
इनमें सभी ।

11. कॉलेज की प्रिंसिपल ने लेखिका के पिता को किस कारण पत्र लिखा ?

लेखिका की गतिविधियों की शिकायत करने के लिए ।
लेखिका की प्रशंसा करने के लिए ।
लेखिका द्वारा पढ़ाई-लिखाई न करने के लिए।
विद्यालय में उपस्थित न होने के लिए।

12. मन्नू भंडारी की हिन्दी प्राध्यापिका का क्या नाम था ?

शीला अग्रवाल
मनीषा यादव
शालिनी गुप्ता
ज्योति गोयल

13. लेखिका के घर का वातावरण कैसा था ?

धार्मिक वातावरण
अतिथि सत्कार प्रिय वातावरण
शैक्षिक वातावरण
राजनीतिक वातावरण ।

14. सन् 1942 के आंदोलन के बाद देश का वातावरण कैसा था ?

आजादी की प्रतीक्षा वाला
अनिश्चितता का
मतभेदों का
स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों की होड़ भरा

15. लेखिका के पिता को लड़कियों का कैसा रंग पसंद था ?

साँवला
गोरा
काला
गेहूँआ

16. लेखिका की बड़ी बहन का क्या नाम था ?

रजनी
रंजना
सुशीला
रानी

17. लेखिका ने अपने पिता के शक्की स्वभाव का क्या कारण बताया ?

अपनों द्वारा विश्वासघात
पत्नी के बुरे चाल चलन के कारण
बच्चों द्वारा चोरी करना
नौकरी छूट जाने के कारण

18. डॉक्टर साहब कौन थे ?

लेखिका के संबंधी
उनके पारिवारिक चिकित्सक
स्वतंत्रता सेनानी
लेखिका के पिता के मित्र

19. जैनेन्द्र का कौन-सा उपन्यास लेखिका को पसंद आया था ?

त्यागपत्र
सुनीता
भाभी
परख

20. लेखिका (मन्नू भंडारी) का बचपन किस शहर में बीता ?

कानपुर
अजमेर
जयपुर
जैसलमेर