JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण

1. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या

हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
आयरन, लवण एवं जल बनता है।

2. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ?

अभिकारक
उत्पाद
उत्प्रेरक
उतोत्पाद

3. रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?

अभिकारक
उत्पाद
उत्प्रेरक
उतोत्पाद

4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्पाद का कुल द्रव्यमान अभिकारक के द्रव्यमान के होता है-

बराबर
कम
अधिक

5. निम्नांकित में से किस अभिक्रिया में दो अलग-अलग परमाणु या परमाणुओं के समूह का आपस में आदान-प्रदान होता हैं ?

संयोजन
वियोजन
विस्थापन
द्विविस्थापन

6. रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित किस नियम के आधार पर किया जाता है-

द्रव्यमान संरक्षण के नियम
निश्चित अनुपात का नियम
आवोगाद्रो का नियम
डाल्टन का नियम

7. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ?

संयोजन
वियोजन
ऊष्माक्षेपी
ऊष्माशोषी

8. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

संयोजन
वियोजन
ऊष्माक्षेपी
ऊष्माशोषी

9. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

संयोजन
अपचयन
विस्थापन
वियोजन

10. मैग्नीशियम फीता का हवा में जलना अभिक्रिया है-

ऊष्माशोषी
ऊष्माक्षेपी
उत्क्रमणीय
अनुत्क्रमणीय

11. दिए गए प्रक्रम में कौन उष्माक्षेपी है ?

श्वसन
पाचन
उत्सर्जन
संवहन

12. उपचयन में-

आक्सीजन की वृद्धि होती है।
हाइड्रोजन की वृद्धि होती है।
ऑक्सीजन की कमी होती है।
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों की वृद्धि होती है।

13. अपचयन में-

ऑक्सीजन की वृद्धि होती है।
हाइड्रोजन की वृद्धि होती है।
ऑक्सीजन की कमी होती है।
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों की वृद्धि होती है।

14. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया का दूसरा नाम क्या है ?

संक्षारण
विकृतगंधिता
रेडॉक्स
इनमें कोई नहीं ।

15. उपचयन को रोकने वाले पदार्थ को क्या कहते है ?

ऑक्सीकारक
अवकारक
प्रति-ऑक्सीकारक
प्रति-अवकारक

16. पदार्थ X के विलयन का उपयोग सफेदी करने में होता है, X का नाम क्या है ?

कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
कैल्शियम ऑक्साइड
कैल्शियम कार्बोनेट
कैल्शियम नाइट्रेट

17. सोडियम सल्फेट और बेरियम क्लोराइड को मिलाने पर किस रंग का अवक्षेप प्राप्त होता है ?

नीला
हरा
सफेद
भूरा

18. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है-

श्वेत
काला
लाल
पीला

19. कॉपर सल्फेट किस रंग का होता है ?

लाल
नीला
हरा
पीला

20. मैग्नीशियम रिबन के वायु में दहन के फलस्वरूप श्वेत पदार्थ मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है । इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम का क्या होता है ?

उपचयन
अपचयन
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

21. चूने से सफेदी करते समय चूना में पानी डालने पर उष्मा निकलती है इसमें कौन-सी अभिक्रिया होती है ?

ऊष्माक्षेपी संयोजन
ऊष्माशोषी संयोजन
ऊष्माक्षेपी वियोजन
ऊष्माशोषी वियोजन

22. चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है ?

ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
हाइड्रोजन
सल्फर डाइऑक्साइड

23. विकृतगंधिता कौन-सी अभिक्रिया के कारण होता है ?

उपचयन
अपचयन
विस्थापन
द्विविस्थापन

24. जंग लगना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

संयोजन
वियोजन
विस्थापन
द्विविस्थापन

25. ताँबे के ऊपर हरी परत का चढ़ना उदाहरण है-

संक्षारण का
विकृतिगंधिता का
उपचायक का
अपचायक का

26. जल का विद्युत अपघटन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

संयोजन अभिक्रिया
वियोजन अभिक्रिया
विस्थापन अभिक्रिया
द्विविस्थापन अभिक्रिया

27. श्याम श्वेत फोटोग्राफी में किस पदार्थ का उपयोग होता है ?

सिल्वर नाइट्रेट
सिल्वर आयोडाइड
सिल्वर क्लोराइड
इनमें कोई नहीं ।