JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | अम्ल क्षार और लवण

JAC Board Class 10Th Science (विज्ञान) Objective Question Online Test | अम्ल क्षार और लवण

1. एक प्राकृतिक सूचक है-

मेथिल ऑरेंज
फीनॉल्फथेलिन
लिटमस
इनमें कोई नहीं ।

2. हल्दी कैसा सूचक है ?

प्राकृतिक
संश्लेषित
रंगीय
गंधीय

3. pH है-

प्राकृतिक सूचक
संश्लेषित सूचक
सार्वत्रिक सूचक
इनमें कोई नहीं ।

4. संश्लेषित सूचक है-

मेथिल ऑरेंज
फीनॉल्फथेलिन
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

5. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ?

अम्ल
क्षार
लवण
इनमें कोई नहीं ।

6. दिए गए पदार्थ में कौन गंधीय सूचक की तरह व्यवहार करता है ?

हल्दी
लिटमस
चाइनारोज
प्याज

7. कौन-सा पदार्थ नीला लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

अम्ल
क्षार
लवण
इनमें कोई नहीं ।

8. लिटमस विलयन बैगनी रंग का रंजक होता है जो निम्न में किससे निकाला जाता है ?

लिचेन
लाल पत्तागोभी
हल्दी
पेटूनिया

9. जल में घुलनशील क्षारक क्या कहलाता है ?

अम्ल
क्षार
लवण
इनमें कोई नहीं ।

10. अम्ल एवं क्षारक के बीच की अभिक्रिया को कहते हैं-

विस्थापन
उदासीनीकरण
संयोजन
वियोजन

11. धातु के ऑक्साइड की प्रकृति क्या होती है ?

अम्लीय
क्षारीय
उदासीन
लवणीय

12. अम्ल धातु के साथ अभिक्रिया करके कौन सा गैस निकालता है ?

हाइड्रोजन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
क्लोरीन

13. क्लोर क्षार प्रक्रम से किस पदार्थ का निर्माण होता है ?

सोडियम हाइड्राक्साइड
विरंजक चूर्ण
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट

14. अम्लीय वर्षा तब होती है जब वर्षा जल का pH हो जाता है-

5.6 से कम
5.6 से अधिक
5.6 के बराबर
0.56

15. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग अग्निशामक बनाने में किया जाता है ?

सोडियम कार्बोनेट
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
सोडियम क्लोराइड
सोडियम हाइड्रॉक्साइड

16. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH संभवतः क्या होगा ?

1
4
5
10

17. कोई विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है इसका pH संभवः क्या होगा ?

11
8
2
7

18. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा ?

NaCl
HCl
LiCl
KCl

19. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?

एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)
ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी)
एन्टैसिड
एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)

20. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र है-

NaCl
HB
HCl
NaOH

21. बेकिंग सोडा निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?

सोडियम कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल
सोडियम कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और टार्टरिक अम्ल
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल

22. कपड़ों के विरंजन के लिए उपयुक्त है -

विरंजक चूर्ण
धोने का सोडा
प्लास्टर ऑफ पेरिस
जिप्सम

23. बेकिंग सोडा एवं टार्टरिक अम्ल का मिश्रण कहलाता है-

विरंजक चूर्ण
जिप्सम
बेकिंग पाउडर
धोने का सोडा

24. शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है-

जिप्सम
धोबिया सोडा
पेरिस प्लास्टर
कली चूना

25. कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है ?

सोडियम कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट
सोडियम बाइकार्बोनेट
इनमें कोई नहीं ।

26. किसी विलयन का pH का मान 5 है, वह होगा ?

अम्ल
क्षार
लवण
इनमें कोई नहीं ।

27. किसी विलयन का pH मान 10 है, वह होगा-

अम्ल
क्षार
लवण
इनमें कोई नहीं ।

28. निम्न में pH का मान कौन-सा क्षारक विलयन का मान देती है ?

2
7
6
13

29. अम्लीय विलयन का pH मान होता है-

7
7 से कम
7 के बराबर
7 से अधिक

30. उदासीन विलयन का pH मान होता है-

7
7 से कम
7 से अधिक
इनमें कोई नहीं ।

31. क्षारीय विलयन का pH मान होता है-

7
7 से कम
7 से अधिक
इनमें कोई नहीं ।

32. कौन अधिक क्षारीय है ?

pH = 8
pH = 10
pH = 12
pH = 14

33. कौन अधिक अम्लीय है ?

pH = 8
pH = 2
pH = 5
pH = 6

34. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

ऐसीटिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
टार्टरिक अम्ल

35. नेटल का डंक में कौन-सा अम्ल रहता है ?

मेथैनॉइक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
टार्टरिक अम्ल

36. संतरा में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

ऍसिटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
टार्टरिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल

37. टमाटर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

एसिटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
ऑक्सैलिक अम्ल

38. खट्टे फल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

एसिटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
आक्सैलिक अम्ल

39. नींबू में कौन-सा अम्ल होता है ?

एसिटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
आक्सैलिक अम्ल

40. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल होता है ?

ऐसीटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
मेथेनॉइक अम्ल
लैक्टिक अम्ल

41. चाय में कौन-सा अम्ल होता है ?

टैनिक अम्ल
मेथैनॉइक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
ऐसीटिक अम्ल

42. दही में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

टार्टरिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
फॉर्मिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल

43. ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

संतरा
इमली
सिरका
टमाटर

44. टार्टरिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

इमली
टमाटर
सिरका
संतरा

45. साइट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?

संतरा
टमाटर
दही
इमली

46. यदि किसी विलयन के pH का मान 7 हो तो यह होगा-

उदासीन
अम्लीय
क्षारीय
इनमें कोई नहीं ।

47. दाँत का कठोरतम भाग है-

डेंटाइन
इनैमेल
मज्जागुहा
कैनाइन

48. आपके परिवार का कोई सदस्य अत्यधिक भोजन करने के कारण अम्लता से पीड़ित है तो आप कौन-सा उपचार सुझाऐंगे ?

नींबू का रस
बेकिंग सोडा का विलयन
सिरका
धोवन सोड़ा का विलयन

49. सोडियम कार्बोनेट-

अम्ल है।
क्षारक है।
अम्ल एवं क्षारक दोनों है।
इनमें कोई नहीं ।

50. pH स्केल का परास क्या होता है ?

0-14
7-14
0-7
1-7