JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | History (इतिहास) | भारत में राष्ट्रवाद

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | History (इतिहास) | भारत में राष्ट्रवाद

1. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?

1918
1917
1915
1916

2. किसानों के लिए गुजरात के खेड़ा में गाँधीजी ने सत्याग्रह कब किया ?

1918
1920
1916
1917

3. 1929 में भारत के लिए 'डोमीनियन स्टेटस' का गोलमाल ऐलान किसने किया था ?

लॉर्ड कर्जन
वायसराय लॉर्ड इरविन
लॉर्ड विलियम बैंटिक
लॉर्ड माउंटबेटन

4. असहयोग आंदोलन के दौरान अवध में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

मोतीलाल नेहरू
महात्मा गाँधी
बाबा रामचंद्र
सरदार पटेल

5. निम्नांकित में से किसने 1918 का रॉलट एक्ट पारित किया था ?

वैधानिक कमीशन
इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल
भारत सरकार
ब्रिटिश काउंसिल

6. महात्मा गाँधी कितने सदस्यों के साथ दांडी यात्रा आरंभ की?

72 सदस्य
85 सदस्य
78 सदस्य
इनमें कोई नहीं ।

7. गाँधीजी ने डांडीयात्रा कब शुरू की ?.

12 मार्च, 1928
12 मई, 1930
12 मार्च, 1930
12 मार्च, 1935

8. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका कब गए ?

1870 ई०
1875 ई०
1880 ई०
1893 ई०

9. जालियाँवाला बाग में गोली चलाने की आज्ञा किसने दी थी ?

जनरल डायर
लार्ड रिपन
जनरल विलियम
सर एडवर्ड

10. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था ?

20 जून, 1931 ई०
16 अगस्त, 1931 ई०
7 सितंबर, 1931 ई०
10 नवंबर, 1931 ई०

11. राजनीतिक गतिविधियों को कुचलने और बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद रखने का प्रावधान किस एक्ट में था ?

साइमन कमीशन
रॉलेट एक्ट
वर्नाकुलर एक्ट
इनमें कोई नहीं।

12. चौरी-चौरा में हिंसात्मक घटना के कारण महात्मा गाँधी ने किस आंदोलन को वापस ले लिया ?

खिलाफत आंदोलन को
असहयोग आंदोलन को
सविनय अवज्ञा आंदोलन को
भारत छोड़ो आंदोलन को

13. प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ ?

1916 से 1920
1914 से 1918
1939 से 1945
1912 से 1918

14. महात्मा गाँधी ने कब नमक बनाकर नमक कानून का उल्लंघन किया ?

12 मार्च, 1930
6 अप्रैल, 1930
31 अक्टूबर, 1929
2 मार्च, 1930

15. 1932 ई० में पूना समझौता (पैक्ट ) किनके बीच हुआ था ?

गाँधीजी और इरविन
गाँधीजी और मैक्डेनाल्ड
गाँधीजी और अंबेदकर
गाँधीजी और जिन्ना

16. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

1908
1910
1906
1907

17. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?

नवम्बर 1920, फैजपुर
दिसम्बर 1920, नागपुर
सितम्बर 1920, कलकत्ता
अक्टूबर 1920, अहमदाबाद

18. चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने किस पार्टी का गठन किया ?

स्वराज पार्टी
स्वतंत्र पार्टी
जनता पार्टी
कॉंग्रेस पार्टी

19. आंध्र प्रदेश की गुडेम पहाड़ियों में आदिवासी किसानों के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

महात्मा गाँधी
अल्लूरी सीताराम राजू
सी रामचंद्रन,
अब्दुल गफ्फार खाँ

20. "स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे" यह किसने कहा था ?

डॉ० राजेंद्र प्रसाद
लाला लाजपत राय
बाल गंगाधर तिलक
विपिन चन्द्र पाल

21. ब्रिटिश सरकार ने "कैसर-ए-हिंद" की उपाधि से किसे सम्मानित किया ?

श्रीमती इंदिरा गाँधी
पं० जवाहर लाल नेहरू
रविन्द्र नाथ टैगोर
महात्मा गाँधी

22. "बापू" किन्हें कहा जाता है ?

डॉ० राजेंद्र प्रसाद
महात्मा गाँधी
रवीन्द्रनाथ टैगोर
पं० जवाहर लाल नेहरू

23. यह किसका कथन है "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा ।" ?

डॉ० राजेंद्र प्रसाद
महात्मा गाँधी
सुभाष चन्द्र बोस
बाल गंगाधर तिलक

24. "संथाल विद्रोह" के नेता कौन थे ?

बिरसा मुंडा
जतरा उराँव
तिलका मांझी
सिद्धू और कान्हू

25. "खिलाफत आंदोलन" के प्रमुख नेता कौन थे ?

अब्दुल गफार खान
मौलाना मुहम्मद अली और मौलाना शौकत अली
राम प्रसाद बिस्मिल
मो० शमीम इकबाल और सरफराज इकबाल

26. गाँधीजी को पहली बार "राष्ट्रपिता" कहकर किसने संबोधित किया ?

सुभाष चन्द्र बोस
रवीन्द्र नाथ टैगोर
पं० जवाहर लाल नेहरू
बी० आर० अम्बेडकर

27. "हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना किसने की ?

सुभाष चन्द्र बोस
लाला लाजपत राय
बाल गंगाधर तिलक
भगत सिंह

28. "असहयोग आंदोलन" की समाप्ति किस घटना से हुई ? अथवा, किस घटना के कारण महात्मा गाँधी ने 'असहयोग आंदोलन' को वापस ले लिया ?

काकोरी कांड
दांडी यात्रा
चौरी-चौरा हिंसात्मक घटना
जालियाँवाला बाग की घटना

29. स्वदेशी आंदोलन की प्रेरणा से "भारत माता की छवि को किसने चित्रित किया ?

शुभजी आचार्य
बंकिम चन्द्र चटर्जी
अवनीन्द्र नाथ टैगोर
रवीन्द्र नाथ टैगोर

30. "खुदाई खिदमतगार" की स्थापना किसने की ?

मुख्तार अहमद खाँ
मौलाना अबुल कलाम आजाद
अब्दुल गफ्फार खान
मौलना मुहम्मद अली और शौकत अली

31. अहिंसा का धर्म सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में बाँध सकता हैयह विश्वास किनका था ?

महात्मा गाँधी
पं० जवाहरलाल नेहरू
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
इंदिरा गाँधी

32. जालियाँवाला बाग मैदान में अमृतसर के गाँव वाले लोग किस मेले में शिरकत करने के लिए जमा हुए थे ?

वैशाखी मेला
पुष्कर मेला
कुम्भ मेला
माघ मेला

33. महात्मा गाँधी द्वारा वायसराय इरविन को लिखे खत में सबसे महत्त्वपूर्ण माँग किस वस्तु पर लगाए गए कर को खत्म करने के बारे में था ?

नमक
जल
वस्त्र
संपत्ति

34. 1918 में गाँधीजी सूती कपड़ा कारखानों के मजदूरों के बीच सत्याग्रह आंदोलन चलाने के लिए कहाँ पहुँचे थे ?

अहमदाबाद
मुम्बई
बनारस
भागलपुर

35. 'हिंद स्वराज' नामक पुस्तक की रचना किसने की थी ?

जवाहरलाल नेहरू
रवींद्रनाथ टैगोर
महात्मा गाँधी
बाल गंगाधर तिलक

36. देश को एकजुट करने के लिए महात्मा गाँधी को एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में क्या दिखाई दिया ?

मिट्टी
तेल
नमक
सोना

37. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किस किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

खेड़ा आंदोलन
बारदोली आंदोलन
चंपारण आंदोलन
व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन

38. किस एक्ट के तहत बागानों में काम करने वाले मजदूरों को बिना इजाजत बागान से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी ?

इंडिया लेबर एक्ट
रॉलेट एक्ट
इनलैंड इमीग्रेशन एक्ट
इनमें कोई नहीं ।

39. साइमन कमीशन भारत क्यों आया ?

भारत में संवैधानिक व्यवस्था की कार्यशैली का अध्ययन करने
नई शिक्षा नीति लागू करने
लगान से संबंधित कानून बनाने
व्यापार संबंधित कानून बनाने

40. 1917 में गाँधीजी ने खेड़ा जिले के किसानों की मदद के लिए सत्याग्रह का आयोजन किया था । खेड़ा भारत के किस राज्य में स्थित है ?

गुजरात
मध्य प्रदेश
राजस्थान
महाराष्ट्र