JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | विकास

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Economics (अर्थशास्त्र) | विकास

1. सामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है ?

प्रति व्यक्ति आय
लोगों की स्वास्थ्य स्थिति
औसत साक्षरता स्तर
इनमें सभी ।

2. निम्नांकित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है ?

बांग्लादेश
श्रीलंका
नेपाल
पाकिस्तान

3. वे देश, जिनकी प्रति व्यक्ति आय ------- अथवा कम है, निम्न आय वर्ग के देश कहलाते हैं।

यू० एस० $ 955
यू० एस० $ 1200
यू० एस० $ 12.056
यू० एस० $ 1800

4. शिशु मृत्यु दर किस बात की सूचक है ?

7 अथवा अधिक आयु में साक्षर जनसंख्या ।
किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों की संख्या ।
स्कूल में उपस्थित बच्चों की कुल संख्या ।
एक वर्ष में उत्पन्न हुए बच्चों की संख्या ।

5. भूमिहीन ग्रामीण मजदूरों के लिए निम्नांकित में से कौन-सा विकास का लक्ष्य हो सकता है ?

उनकी फसलों के लिए उच्चतम समर्थन मूल्य
वे अपने बच्चों को विदेश में बसा सके
बेहतर मजदूरी
इनमें कोई नहीं।

6. वर्ष 2000 में भारत की प्रति व्यक्ति आय कितनी थी ?

₹17.500
₹16,500
₹18,500
₹19,850

7. निम्नांकित में कौन-सा देश विकास के संदर्भ में सर्वोत्तम है ?

भारत
पाकिस्तान
नेपाल
श्रीलंका

8. मानव विकास सूचकांक .......... प्रदर्शित करता है।

लोगों का संपूर्ण विकास
उत्तम शिक्षा प्रणाली
स्वास्थ्य विकास
इनमें कोई नहीं ।

9. निम्नांकित में से कौन-सा देश अल्पविकसित देश है ?

भारत
चीन
बांग्लादेश
इनमें सभी

10. निम्नांकित में से किस देश में, विश्व में 15 + के आयु समूह में अनपढ़ जनसंख्या का सबसे बड़ा आकार है ?

भारत
श्रीलंका
म्यांमार
बांग्लादेश

11. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है ?

यू० एन० डी० पी०
एम० एन० डी० पी०
यू० एन० डी० सी०
यू० एम० डी० पी०

12. मानव विकास रिपोर्ट देशों की तुलना किस आधार पर करती है ?

स्वास्थ्य
शिक्षा
प्रति व्यक्ति आय
इनमें सभी ।

13. नवीकरणीय साधन का उदाहरण ............ है ।

कोयला
पेट्रोल
भूमिगत जल
इनमें सभी ।

14. लोगों के विकास के लक्ष्य ......... होते है ।

समान
भिन्न या परस्पर विरोधी
अपरिवर्तित
इनमें कोई नहीं ।

15. वे देश जिनकी 2017 में प्रतिव्यक्ति आय 12,056 डॉलर प्रतिवर्ष या उससे अधिक है तो वह देश निम्न में से किस श्रेणी के अंतर्गत होगा ?

अविकसित
विकसित
अर्धविकसित
विकासशील

16. सतत् विकास का उद्देश्य है-

विकास केवल अपने लिए ।
विकास केवल दूसरों के लिए ।
विकास वर्तमान के लिए एवं आने वाली पीढ़ी दोनों के लिए ।
विकास केवल आने वाली पीढ़ी के लिए ।

17. निम्नांकित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है ?

पंजाब
बिहार
केरल
उड़ीसा

18. यदि एक देश की प्रतिव्यक्ति आय ₹500 है तथा जनसंख्या 5,000 है, तो उस देश की कुल आय निम्न में से कौन होगी ?

25,00,000
50,000
2,50,000
25,000

19. यू० एन० डी० पी० के अनुसार किसी देश के विकास को आँकने का आधार निम्नांकित में से कौन-सा है ?

प्रतिव्यक्ति आय
लोगों की शिक्षा का स्तर
लोगों का स्वास्थ्य स्तर
इनमें सभी ।

20. विश्व बैंक की विश्व विकास रिपोर्ट 2017 के अनुसार-

वे देश जिनकी प्रति व्यक्ति आय 12,056 डॉलर प्रति वर्ष या उससे अधिक है, वे समृद्ध देश है ।
वे देश जिनकी प्रति व्यक्ति आय 995 डॉलर प्रतिवर्ष या उससे कम है तो वे निम्न आय वाले देश है ।
(a) और (b) दोनों सही है।
इनमें कोई नहीं ।

21. इनमें से कौन भावी पीढ़ी के कल्याण को परिभाषित करता है ?

आर्थिक विकास
संवृद्धि
धारणीय विकास
जीवन की गुणवत्ता

22. किसी देश की राष्ट्रीय आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर निम्नांकित में से क्या प्राप्त होता है ?

प्रति व्यक्ति आय
सकल घरेलू उत्पाद
मानव विकास सूचकांक
सकल राष्ट्रीय उत्पाद

23. एक अमीर परिवार की लड़की के लिए विकासात्मक लक्ष्य क्या हो सकता है ?

अधिक दिनों तक काम मिले ।
उसके भाई को जितनी स्वतंत्रता मिलती है उतनी ही स्वतंत्रता उसे भी मिले।
बेहतर मजदूरी मिले।
अधिक बिजली प्राप्त हो ।

24. निम्नांकित में से ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन-से हैं ?

कोयला
पेट्रोलियम
विद्युत
इनमें सभी ।

25. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है-

कृषि क्षेत्र
सेवा क्षेत्र
उद्योग क्षेत्र
व्यापार क्षेत्र ।

26. आर्थिक विकास के अंतर्गत सम्मिलित लक्ष्य है-

नियमित रोजगार
स्वतंत्रता
बेहतर मजदूरी
इनमें सभी ।

27. भारत के किस राज्य में गरीबी का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

छत्तीसगढ़
ओडिसा
मणिपुर
बिहार

28. भारत किस वर्ग के देशों में आता है ?

निम्न आय
गरीब
विकसित
कम जनसंख्या

29. विकास के लक्षण हैं-

आय में वृद्धि करना ।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार |
नियमित रोजगार एवं बेहतर मजदूरी ।
इनमें सभी ।

30. मानव विकास का अर्थ है-

मानव की सोच में वृद्धि करना ।
मानव में गुणात्मक सुधार नहीं करना ।
मानव में गुणात्मक सुधार लाना ।
इनमें कोई नहीं ।

31. निम्नांकित में से कौन-से प्रदेश में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है ?

पंजाब
केरल
बिहार
छत्तीसगढ़

32. निम्नांकित में से किसे औसत आय भी कहा जाता है ?

राष्ट्रीय आय
प्रति व्यक्ति आय
कुल आय
इनमें सभी ।

33. केरल में शिशु मृत्यु दर कम होने का एक कारण निम्नांकित में से कौन-सा है ?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सही क्रियान्वयन
उत्तम परिवहन व्यवस्था
शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मौलिक सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता
उच्च प्रति व्यक्ति आय ।