JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Geography (भूगोल) | जल संसाधन

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Geography (भूगोल) | जल संसाधन

1. धरातल का कितना भाग जल से ढँका हुआ है ?

एक-चौथाई
दो-चौथाई
तीन-चौथाई
इनमें कोई नहीं ।

2. निम्नांकित में से जल की खराब गुणवत्ता का कारण नहीं है-

असमान वितरण
औद्योगिक अपशिष्ट
रसायन
कीटनाशक

3. किसने कहा है कि बाँध आधुनिक भारत के मंदिर हैं।

सुभाषचंद्र बोस
महात्मा गाँधी
भीमराव अंबेदकर
जवाहरलाल नेहरू

4. राज्य का नाम बताएँ जहाँ हर घर में छत वर्षा जल संग्रहण ढाँचा बनाना आवश्यक है ?

तमिलनाडु
केरल
गोवा
सिक्किम

5. किस राज्य में विश्व की सर्वाधिक वर्षा होती है ?

असम
मणिपुर
मेघालय
हिमाचल प्रदेश

6. इंदिरा गाँधी नहर किस क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराती है ?

उत्तरी हरियाणा
दक्षिणी पंजाब
पूर्वी राजस्थान
पश्चिमी राजस्थान

7. निम्नांकित में से कौन-सा अलवणीय जल का स्रोत है ?

भौमजल
सतही जल
वर्षण
इनमें सभी।

8. निम्नांकित में से किस क्षेत्र में, लोग सिंचाई के लिए 'गुल' अथवा 'कुल' का निर्माण करते थे ?

उत्तरी मैदान
पश्चिमी हिमालय
तटीय क्षेत्र
पूर्वी हिमालय

9. जल दुर्लभता का कारण है-

बढ़ती जनसंख्या की बढ़ती आवश्यकताएँ ।
जल का असमान वितरण ।
जल संरक्षण का न होना ।
इनमें सभी।

10. नर्मदा बचाओ आंदोलन का संबंध है-

सरदार सरोवर
भाखड़ा नंगल
रिहंद
टिहरी

11. विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग, अलवणीय जल है ? अथवा, कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?

2.5
1.5
7.2
10.5

12. निम्नांकित में से किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रचलित है ?

हिमाचल प्रदेश
मेघालय
पश्चिम बंगाल
राजस्थान

13. इनमें से किस नदी पर बहुउद्देशीय नदी परियोजना नहीं है ?

महानदी
सतलुज-व्यास
नर्मदा
यमुना

14. निम्नांकित में से कौन ताजा पानी का स्रोत है ?

भूतल अपवाह
वर्षा
भूजल
इनमें सभी ।

15. इनमें राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है ?

चंबल
भाखड़ा नांगल
नागार्जुन सागर
इंदिरा गाँधी नहर

16. इनमें से किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है ?

हीराकुंड
भाखड़ा
चंबल
कोसी

17. भारत की नदियों पर अत्यधिक दुष्प्रभाव किसका पड़ा है ?

बढ़ती जनसंख्या
नगरीकरण और औद्योगीकरण
कृषि आधुनिकीकरण
इनमें सभी।

18. चौदहवीं शताब्दी में किसने दिल्ली में सिरी फोर्ट क्षेत्र में जल की सप्लाई के लिए हौज खास का निर्माण करवाया ?

चंद्रगुप्त
इल्तुतमीश
अशोक
कुतुबुद्दीन ऐबक

19. निम्नांकित में से कौन-सा वक्तव्य बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं के पक्ष में दिया गया तर्क नहीं है ?

बहुउद्देशीय परियोजनाएँ उन क्षेत्रों में जल लाती है जहाँ जल की कमी होती है।
बहुउद्देशीय परियोजनाएँ जल बहाव को नियंत्रित करके बाढ़ पर काबू पाती है।
बहुउद्देशीय परियोजनाओं से बृहत स्तर पर विस्थापन होता है और आजीविका खत्म होती है।
बहुउद्देशीय परियोजनाएँ हमारे उद्योग और घरों के लिए विद्युत पैदा करती है।

20. जल की कमी के क्या कारण हैं ?

अतिशोषण
अत्याधिक प्रयोग
समाज के विभिन्न वर्गों में जल का असमान वितरण
इनमें सभी।

21. पश्चिमी राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण की रीति किस कारण से कम हो रही है ?

वर्षा नियमित होने से।
इंदिरा गाँधी नहर से बारहमासी जल सुविधा से ।
भूमिगत जलस्तर कमी हो जाने से ।
इनमें कोई नहीं ।

22. सिंचाई ने कई क्षेत्रों में निम्नांकित में किसे परिवर्तित कर दिया है ?

फसल प्रतिरूप
वन प्रतिरूप
मछली पालन
इनमें कोई नहीं ।

23. प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध होने के बावजूद जल दुर्लभता कैसे होती है ?

औद्योगिक कचरों और रसायनों से जल की गुणवता में कमी होना ।
अत्यधिक प्रयोग से जल कि मात्रा में कमी होना ।
जल की मात्रा में वृद्धि होना ।
इनमें कोई नहीं ।

24. नदियों पर बाँध बनाने से क्या नहीं होता है ?

जलाशय की तली में तलछट का जमाव हो जाता है।
जलीय जीवों के भोजन में कमी हो जाती है।
वनस्पति और खेत जल में डूब जाते हैं ।
सूर्यग्रहण होता है ।

25. बहुउद्देशीय परियोजनाओं का कौन-सा लाभ है ?

बाढ़ पर नियंत्रण
सिंचाई की सुविधा
जल विद्युत उत्पादन
इनमें सभी ।

26. पश्चिमी भारत के विशेषकर किस राज्य में पीने का जल एकत्रित करने के लिए 'छत वर्षा जल संग्रहण का तरीका आम था ?

गुजरात
राजस्थान
महाराष्ट्र
गोआ

27. वर्तमान समय में भारत में कुल विद्युत का लगभग कितना प्रतिशत भाग जल विद्युत से प्राप्त होता है ?

28%
26%
24%
22%

28. 'नर्मदा बचाओ' आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

वृंदा करात
मेधा पाटेकर
सोनिया गाँधी
मायावती

29. कौन-सी परियोजना सतलुज-व्यास बेसिन में जल-विद्युत उत्पादन और सिंचाई दोनों के काम में आती है ?

दामोदर घाटी परियोजना
भाखड़ा नांगल परियोजना
ब्यास परियोजना
हिराकुड परियोजना

30. दुनिया भर में जल की कमी किन कारणों से बढ़ रही है ?

सुखा
सिंचाई की बढ़ती माँग
जल की व्यर्थ बर्बादी
इनमें सभी ।

31. प्रचूर मात्रा में जल उपलब्ध होने के बावजूद जल किन कारणों से प्रदूषित और मानव उपयोग के लिए खतरनाक बनते जा रहे हैं ?

घरेलू और औद्योगिक अपशिष्टों के मिलने से
रसायनों के अधिक प्रयोग से
कीटनाशकों और कृषि में प्रयुक्त उर्वरकों के प्रयोग से
इनमें सभी ।