JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Geography (भूगोल) | वन एवं वन्य जीव संसाधन

JAC Board Class 10Th Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective Question Online Test | Geography (भूगोल) | वन एवं वन्य जीव संसाधन

1. निम्न में से कौन-सी टिप्पणी प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणीजात के ह्रास का सही कारण नहीं है ?

कृषि प्रसार
वृहत स्तरीय विकास परियोजनाएँ
पशुचारण और ईंधन लकड़ी एकत्रित करना
तीव्र औद्योगिकीकरण और शहरीकरण

2. इनमें से कौन-सा संरक्षण तरीका समुदायों की सीधी भागीदारी नहीं करता ?

संयुक्त वन प्रबंधन
चिपको आंदोलन
बीज बचाओ आंदोलन
वन्य जीव पशुविहार का परिसीमन

3. वे जातियाँ जिनके लुप्त होने का खतरा है, कहलाती है-

दुर्लभ जातियाँ
स्थानिक जातियाँ
संकटग्रस्त जातियाँ
लुप्त जातियाँ

4. लुप्त जाति का उदाहरण है-

नीली भेड़
एशियाई चीता
एशियाई हाथी
गैंडा

5. निम्नांकित में से किस राज्य में सर्वाधिक स्थायी वन क्षेत्र है ?

उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
केरल
बिहार

6. स्थानिक जाति का उदाहरण है-

गंगा नदी की डॉल्फिन
गुलाबी सिर वाली बत्तख
निकोबारी कबूतर
निकोबारी कबूतर

7. निम्नांकित में से कौन-सी दुर्लभ जाति है ?

कृन्तक (रोडेंट्स)
भारतीय जंगली गधा
नीली भेड़
हॉर्नबिल

8. निम्नांकित में से कौन-सी सुभेद्य जाति है ?

गंगा नदी की डॉल्फिन
हॉर्नबिल
मिथुन
एशियाई चीता

9. भारत में कौन-सी जाति काले हिरण की रक्षा के लिए प्रसिद्ध है ?

बिश्नोई
बैक्करवाल
डोगरा
गुज्जर

10. हिमालयन यव क्या है ?

एक औषधीय पौधा
पक्षी की एक प्रजाति
एक प्रकार का हिरण
इनमें कोई नहीं ।

11. 1952 में भारत निम्न में से किस प्रजाति को विलुप्त घोषित कर चुका है ?

तेंदुआ
गंगा नदी की डॉल्फिन
एशियाई चीता
काला हिरण

12. चिपको आंदोलन से क्या तात्पर्य है ?

वृक्षों को उगाना
वृक्षों को काटना
वृक्षों की रक्षा करना
वनों के स्थान पर कृषि करना

13. अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ के द्वारा विभाजन में किस श्रेणी को रखा गया है ?

संकटग्रस्त जातियाँ
दुर्लभ जातियाँ
लुप्त जातियाँ
इनमें से सभी ।

14. गुलाबी सिर वाली बतख किन जातियों में शामिल है ?

दुर्लभ जातियाँ
सामान्य जातियाँ
संकटग्रस्त जातियाँ
लुप्त जातियाँ

15. भारत में जैव विविधता को कम करने वाले कारक कौन हैं ?

वन्य जीव के आवास का विनाश
वन्य जीव को मारना या शिकार करना
पर्यावरणीय प्रदूषण एवं दावानल
इनमें सभी ।

16. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?

मृदा अपरदन रोकने से
वनों की कटाई रोकने से
बहुउद्देशीय परियोजनाओं से
कृषि उत्पादन बढ़ाने से

17. संयुक्त वन प्रबंधन की 1988 में औपचारिक शुरुआत किस राज्य से हुई ?

केरल
झारखंड
ओडिशा
बिहार

18. वन विभाग के अनुसार कुल वन क्षेत्र का एक तिहाई हिस्सा किस वन का है ?

अवर्गीकृत वन
रक्षित वन
आरक्षित वन
अन्य वन

19. भारत में उपलब्ध स्तनधारियों में से कितने प्रतिशत को लुप्त होने का खतरा है ?

10 प्रतिशत
20 प्रतिशत
30 प्रतिशत
40 प्रतिशत

20. भारत में संयुक्तं वन प्रबंधन कार्यक्रम किस प्रकार के वनों के प्रबंध और पुनर्निर्माण स्थानीय समुदायों की भूमिका के महत्व को उजागर करता है ?

हरित वन
क्षरित वन
आरक्षित वन
अवर्गीकृत वन

21. भारतीय वन्य जीवन (रक्षण) अधिनियम कब लागू किया गया ?

1972
1973
1970
1971

22. वनों और वन्य जीवन का संरक्षण करना आवश्यक है- क्योंकि इससे-

पारिस्थितिकी विविधता बनी रहती है।
जीवन साध्य संसाधन - जल, वायु और मृदा बनी रहती है ।
बेहतर जनन के लिए वनस्पति और पशुओं में जीनी विविधता को संरक्षित करती है।
इनमें सभी ।

23. वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए किस प्रकार के वनों को सर्वाधिक मूल्यवान माना जाता है ?

अवर्गीकृत
आरक्षित वन
काँटेदार वन
रक्षित वन