JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test लखनवी अंदाज़

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test लखनवी अंदाज़

1. 'लखनवी अंदाज' शीर्षक पाठ के लेखक का नाम क्या है ?

यशपाल
प्रेमचंद
स्वयं प्रकाश
रामवृक्ष बेनीपुरी

2. 'लखनवी अंदाज ' पाठ के आधार पर बताएँ कि अपदार्थ वस्तु किसे कहा गया है ?

खीरे को
डिब्बे को
गाड़ी को
इनमें कोई नहीं ।

3. अचानक रेल के डिब्बे में लेखक को देखकर नवाब की आँखों में कौन-सा भाव दिखाई दिया ?

असंतोष
गुस्सा
खुशी
प्रेम

4. नवाब साहब ने खीरे की तैयारी के बाद उसका क्या किया ?

खिड़की से बाहर फेंक दिए
साथ बैठे मुसाफिरों को दे दिए
लेखक को दे दिए
स्वयं खा गए ।

5. डिब्बे में बैठे सज्जन को देखकर लेखक किस विषय में अनुमान करने लगे ?

नवीन कहानी के विषय में ।
रेलवे कर्मचारियों के विषय में ।
नवाब साहब की असुविधा और संकोच के कारणों के विषय में ।
दूरी के विषय में ।

6. 'लखनवी अंदाज' पाठ में लेखक वस्तुतः किस पर व्यंग्य किया है ?

लेखकों पर
पतनशील सामंती वर्ग पर
गरीब लोगों पर
खीरा बेचने वालों पर ।

7. 'सफेदपोश' का अर्थ है-

सफेद कपड़े
सफेद कपड़े पहनने वाला
साफ-सुथरा
भद्रपुरुष

8. लेखक ने ट्रेन में सेकेण्ड क्लास का टिकट क्यों खरीदा ?

अमीरी प्रदर्शन के लिए ।
आरामदायक सफर के लिए।
नई कहानी के विषय में सोचने के लिए।
पैसों की कमी के कारण ।

9. 'ज्ञान-चक्षु खुलना' का अर्थ है-

आँखें खुलना
ज्ञान के द्वार खुलना
ज्ञान होना
ज्ञान की नदी बहना

10. लेखक के अनुमान के प्रतिकूल क्या था ?

डिब्बा खाली नहीं था
डिब्बा भरा हुआ था
डिब्बा साफ नहीं था
डिब्बा छोटा था

11. लेखक की पुरानी आदत क्या थी ?

अकेले में गीत गाना
अकेले में सो जाना
अकेले में तरह-तरह की कल्पनाएँ करना
पुस्तकें पढ़ना

12. नवाब साहब को क्या गवारा न था ?

लेखक से बात करना
मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
खीरा खाना
इनमें कोई नहीं ।

13. वार्तालाप की शुरुआत किसने की ?

लेखक ने
नवाब साहब ने
दुकानदार ने
इनमें कोई नहीं ।

14. लेखक कनखियों से किसकी ओर देख रहे थे ?

खिड़की की तरफ
घर की तरफ
स्टेशन की तरफ
नवाब साहब की तरफ

15. लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं ?

नवाब साहब
लेखक
खीरा बेचने वाले
इनमें कोई नहीं ।