JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test यह दंतुरहित मुस्कान और फसल

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test यह दंतुरहित मुस्कान और फसल

1. 'यह दंतुरित मुसकान' कविता के कवि कौन हैं ?

तुलसीदास
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
नागार्जुन
सूरदास

2. कवि नागार्जुन मैथिली में किस नाम से प्रतिष्ठित हैं ?

यात्री
भारती
संस्कारी
यात्रा

3. झोपड़ी में कमल खिलने का क्या तात्पर्य है ?

झोपड़ी का सुगंधित वातावरण
गरीबी में भी आनंद की अनुभूति
आर्थिक संपन्नता
इनमें कोई नहीं

4. 'यह दंतुरित मुसकान' कविता में किसकी मुस्कान की विशेषता का वर्णन किया गया है ?

बाल शिशु की
प्रसन्नचित बालकों की
ग्रामीण बालकों की
इनमें सभी ।

5. बच्चे के स्पर्श मात्र से क्या परिवर्तन हुआ ?

कमल के फूल खिलने लगे ।
मृत व्यक्ति में प्राणों का संचार होने लगा ।
शेफालिका के फूल झरने लगे ।
बबूल के पत्ते गिरने लगे ।

6. यदि बच्चे की माँ माध्यम न बनती तो कवि क्या नहीं देख पाता ?

बच्चे की खिलखिलाहट
नए-नए दाँत निकलने वाले शिशु की मुस्कान
शिशु का आभायुक्त मुख
धूल से सने हुए शिशु को

7. शिशु को मधुपर्क का पान कौन कराता है ?

कवि
माँ
बहन
अतिथि

8. बच्चा कवि को कैसे देख रहा है ?

तिरछी नजरों से
डर-डर कर
रोकर
हँस-हँस कर

9. कवि बच्चे का किससे संपर्क न होने की बात कर रहा है ?

स्वयं से
प्रवासियों से
माँ से
आस-पास के लोगों से

10. 'यह दंतुरित मुसकान' कविता में किसकी आँखें चार होने की बात कही गई है ?

कवि और बच्चे की
बच्चे और माँ की
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं

11. किसकी ऊँगलियाँ शिशु को मधुपर्क का पान कराती रही ?

कवि की
बच्चे की माँ की
बच्चे के परिवारजनों की
बच्चे की माँ और पिता दोनों की

12. कवि किसके थकने की बात कह रहे हैं ?

स्वयं के
पत्नी के
शिशु के
शिशु की माँ के

13. कवि किसकी माँ को धन्य कह रहा है ?

नव शिशु
युवा
अतिथि
इनमें कोई नहीं ।

14. 'जलजात' का अर्थ क्या होगा ?

गुलाब का फूल
कमल का फूल
जूही के फूल
बेली के फूल

15. 'यह दंतुरित मुसकान' कविता में कवि को एकटक कौन निहार रहा है ?

पत्नी
शिशु
मेहमान
पिता

16. 'फसल' कविता के कवि कौन हैं ?

नागार्जुन
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
तुलसीदास
सूरदास

17. 'कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा' से क्या अभिप्राय है ?

किसानों के शारीरिक परिश्रम द्वारा फसल निर्माण से ।
हाथों द्वारा बीजों को मिट्टी में रोपित करने से ।
मशीनों के स्थान पर मानव श्रम को ही महत्त्व देने से ।
इनमें सभी ।

18. 'फसल' कविता के अनुसार बताएँ कि फसल किसका बदला हुआ रूप है ?

नदियों के पानी का
सूरज की किरणों का
भूरी-काली मिट्टी का
इनमें सभी ।

19. कवि के अनुसार, फसल क्या है ?

प्रकृति के सहयोग का फल
मनुष्य के शारीरिक परिश्रम का फल
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

20. 'हाथों के स्पर्श की महिमा पंक्ति में निहित भाव है-

हाथों के स्पर्श मात्र से ही फसल निर्मित होती है।
किसानों के हाथों का पसीना फसल उत्पादन के लिए आवश्यक है ।
फसल सामूहिक परिश्रम का फल है ।
इनमें सभी ।

21. वायु का योगदान किसे विकसित करने में होता है ?

मिट्टी को
फसल को
किरणों को
नदियों के जल को

22. निम्नांकित में से क्या फसल को उपजाने के लिए आवश्यक कारक तत्व नहीं है ?

ओला वृष्टि
नदियों का पानी
सूर्य का प्रकाश
कृषकों का श्रम

23. 'फसल' कविता में कवि ने पाठकों को किस विषय से अवगत कराया है ?

शारीरिक परिश्रम से
प्राकृतिक उपादानों से
वायु शुद्धता से
फसल निर्माण से

24. कवि ने फसल को किसके स्पर्श की महिमा बताया है ?

पानी
सूरज
हाथ
मिट्टी

25. फसल वस्तुतः किसके सहयोग का परिणाम है ?

प्रकृति और नदी के
प्रकृति और मनुष्य के
नदी और सूरज के
मनुष्य और मिट्टी के

26. फसल को थिरकना कौन सिखाता है ?

हाथ
पानी
सूरज
हवा

27. फसलों में किसकी मेहनत छिपी है ?

बच्चों की
कवि की
किसानों की
मिट्टी की

28. फसलें किसके अमृत भरे प्रभाव से सींचकर पुष्ट हुई हैं ?

बादलों के
तालाब के
नदियों के
नहरों के

29. मिट्टी का गुणधर्म किसे कहा गया है ?

जल को
फसल को
हवा को
धूप को

30. कवि नागार्जुन का वास्तविक नाम क्या था ?

श्री पति मिश्र
प्रताप नारायण मिश्र
मंडन मिश्र
वैद्यनाथ मिश्र

31. नागार्जुन ने फसल के लिए किन आवश्यक तत्वों की चर्चा की है ?

नदियों का पानी
मिट्टी का गुणधर्म और सूर्य की किरणें
किसानों की मेहनत
इनमें सभी ।