JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test उत्साह और अट नहीं रही है

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test उत्साह और अट नहीं रही है

1. 'उत्साह' कविता के कवि कौन हैं ?

तुलसीदास
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
सूरदास
नागार्जुन

2. 'उत्साह' कविता में कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है ?

बरसने का
छाए रहने का
कड़कड़ाने का
इनमें सभी ।

3. कवि के अनुसार बादलों के भीतर क्या छिपा हुआ है ?

बिजली की कड़क
पानी
रहस्य
काली घटा

4. कवि ने बादलों को किसके समान सुंदर बताया है ?

केशों के
आसमान के
वर्षा के
इनमें कोई नहीं ।

5. कवि 'निराला' ने बादलों की तुलना किससे की है ?

कवि से
वर्षा से
सृष्टि से
इनमें सभी

6. कवि गर्मी से तपती धरती को जल से भरकर शीतल करने का आग्रह किससे कर रहा है ?

स्वयं से
बादलों से
चाँद से
इनमें सभी ।

7. 'उत्साह' कविता के आधार पर बताएँ कि संसार के सभी प्राणियों की स्थिति कैसी है ?

गर्मी के कारण खुश है।
गर्मी के कारण बेचैन और उदास है।
वर्षा के कारण उत्साहित है।
इनमें सभी ।

8. 'उत्साह' कविता किन अर्थों की ओर संकेत करती है ?

जीवन के संहार और विध्वंस की ओर ।
ललित कल्पना, क्रांति चेतना के साथ नव निर्माण, नवसंचार की ओर ।
जीवन में निराशा और हताशा की ओर।
पूँजीपतियों एवं व्यापारी वर्ग की ओर ।

9. 'विकल - विकल, उन्मन थे उन्मन' पद किसकी विकलता और उदासी को सूचित करता है ?

उदास बादलों की
उदास प्राणियों की
(a) और (b) दोनों
इनमें कोई नहीं ।

10. 'उत्साह' कविता में प्रयुक्त 'उन्मन' शब्द किस भाव का सूचक है ?

उदासी का
खुशी का
चमत्कार का
इनमें सभी ।

11. कवि ने बादलों के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है ?

अनंत
नवजीवन वाले
ललित
मनमोहक

12. कवि बादलों से किस प्रकार बरसने का आह्वान कर रहा है ?

गोल-गोल घूमकर
धीरे-धीरे
आकाश को घेरकर
तीव्र वेग से

13. 'उत्साह' कविता में बादल किसका प्रतीक है ?

शांति का
क्रांति का
स्थिरता का
सुख का

14. कवि ने बादलों को किसकी कल्पना से समान पाले हुए माना है ?

बाल कल्पना
काले घुँघराले बालों की कल्पना
आसमान की कल्पना
विद्युत की कल्पना

15. कवि ने तप्त धरा के माध्यम से किस ओर संकेत किया है ?

जन सामान्य की पीड़ा
जलवायु परिवर्तन
अत्यधिक गर्मी
वैश्विक तपन

16. कवि ने बादलों को क्या कहकर संबोधित किया है ?

अज्ञात दिशा
अनंन्त के घन
विकल
इनमें सभी ।

17. 'उत्साह' कविता के अनुसार किसका मन विकल था ?

बादलों का
संसार के सभी प्राणियों का
कवि का
इनमें सभी

18. कवि के अनुसार, बादल कहाँ से आ रहे हैं ?

ईश्वर के घर से
आसमान के एक विशेष छोर से
अनजान दिशा से
धरा से

19. कवि बादलों से क्या अनुरोध कर रहा है ?

धरती को शीतल करने का
प्राणियों के मन को विकल करने का
ज्ञात दिशा से आने का
धरा को तप्त करने का

20. 'निराला' नाम से कौन कवि विख्यात हैं ?

सूरदास
सूर्यकांत त्रिपाठी
जयशंकर प्रसाद
नागार्जुन

21. 'घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ !' यह पंक्ति किस कविता की है ?

उत्साह
कन्यादान
आत्मकथ्य
छाया मत छूना

22. कवि बादल में किसका स्वर सुनता है ?

क्रांति
रूदन
वेदना
संवेदना

23. कवि के अनुसार किसके केश सुंदर, काले और घुँघराले हैं ?

धरती के
प्रेयसी के
बादल के
इनमें कोई नहीं

24. 'धाराधर' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

आकाश
समुद्र
बादल
पृथ्वी

25. "वज छिपा नूतन कविता फिर भर दो" यह पंक्ति किस कविता से ली गई है ?

उत्साह
कन्यादान
फसल
अट नहीं रही है।

26. 'उत्साह' कविता में आए 'निदाघ' शब्द का क्या अर्थ हैं ?

अत्यधिक गर्मी
अत्यधिक सर्दी
अत्यधिक बरसात
वसंत

27. कवि किससे गरजने के लिए कह रहा है ?

बादल से
समुद्र से
नदी से
विद्युत से

28. 'विकल विकल, उन्मन थे उन्मन पंक्ति किस कविता की है ?

उत्साह
पद
फसल
अट नहीं रही है ।

29. 'अट नहीं रही है' कविता के कवि कौन हैं ?

तुलसीदास
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
सूरदास
नागार्जुन

30. 'अट नहीं रही है' कविता के आधार पर बताएँ कि किस ऋतु में प्रकृति की सुंदरता अत्यधिक बढ़ जाती है ?

फागुन (वसंत ऋतु) में
ग्रीष्म ऋतु में
शीत ऋतु में
इनमें कोई नहीं ।

31. 'अट नहीं रही है' कविता में कवि ने किसका वर्णन किया है ?

प्राकृतिक सौंदर्य का
वर्षा ऋतु का
भौगोलिक सौंदर्य का
इनमें कोई नहीं

32. फागुन के आगमन से पेड़ों की डालियों का स्वरूप किस तरह का हो गया है ?

डालियों से पत्ते झड़ गए
डालियाँ पत्तों से भर गई
डालियाँ सूख गई
इनमें कोई नहीं ।

33. 'अट नहीं रही है' पंक्ति में कवि क्या कहना चाहता है ?

सब जगह सुंदरता फैली हुई है।
रंग-बिरंगे फूल-पत्ते छा गए हैं।
पतझड़ आ गया है।
(a) और (b) दोनों ।

34. 'अट नहीं रही है' कविता में चारों तरफ किसकी सुंदरता फैली हुई है ?

फागुन
माघ
कार्तिक
वैशाख

35. कवि की आँखें किसकी ओर से नहीं हट पा रही है ?

प्रेयसी की ओर से
विशालकाय पर्वत की ओर से
प्राकृतिक सुंदरता की ओर से
काले-काले बादलों की ओर से

36. फागुन आते ही वन-उपवन में क्या परिवर्तन होने लगता है ?

पेड़ों के पत्ते गिरने लगते हैं।
पेड़ों पर रंग-बिरंगे फूल खिलने लगते हैं ।
पेड़-पौधे मुरझाने लगते हैं।
इनमें सभी।

37. कवि की आँख फागुन की सुंदरता से इसलिए नहीं हट रही है क्योंकि-

फागुनं का सौंदर्य अनूठा है।
फागुन का सौंदर्य फीका है।
फागुन का सौंदर्य कांतिहीन है।
फागुन का सौंदर्य अशोभनीय है।

38. वन के वैभव में क्या कूट-कूटकर भरा है ?

रंग-बिरंगे पत्ते
विशाल पर्वत एवं नदियाँ
अपार जल
शोभा एवं सौंदर्य

39. फागुन अन्य ऋतुओं से किस प्रकार भिन्न होता है ?

सुहावने मौसम के कारण
पहाड़ों पर बर्फ जमने के कारण
नदियों में गर्म पानी बहने के कारण
पेड़ पौधों पर फूल मुरझाने के कारण

40. 'कहीं साँस लेते हो, घर-घर भर देते हो पंक्ति में किसकी विशिष्टता व्यंजित हुई है ?

हवा की
फलों की
नभ की
फूलों की

41. फागुन मास में कैसी हवाएँ चल रही है ?

शुष्क
नमीयुक्त
मंद-मंद
मादक

42. फागुन मास के कारण लोगों के चेहरे पर क्या है ?

डर
मायूसी
खुशी
दुःख

43. किस महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाती है ? 'अट नहीं रही है' कविता के आधार पर बताएँ ।

फागुन
माघ
वैशाख
आषाढ़

44. 'कहीं साँस लेते हो घर-घर भर देते हो' इस पंक्ति का अर्थ क्या है ? '

बादलों का साँस लेना ।
फागुन की हरियाली महसूस करना ।
वातावरण का सुगंधित और मादक हो जाना ।
फूलों के द्वारा घर-घर प्रवेश करना ।

45. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म कब हुआ ?

1878
1863
1906
1899

46. 'अट नहीं रही है' कविता में किसकी आभा हट नहीं रही है ?

फूलों की
कवि की
बादलों की
फागुन की ।