JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test आत्मकथ्य

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test आत्मकथ्य

1. 'उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ' पंक्ति में निहित अलंकार स्पष्ट करें।

दृष्टांत अलंकार
उपमा अलंकार
प्रश्न अलंकार
उत्प्रेक्षा अलंकार

2. कवि कैसा स्वप्न देखकर जाग गया ?

डरावना
सुखद स्वप्न
दु:खद स्वप्न
सा स्वप्न जिसकी उन्हें प्राप्ति ही नहीं हुई

3. कवि अपने जीवन की सुखद स्मृति को किस रूप में देखता है ?

पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा
दुःखी कर देने वाले पल के रूप में
अपनी पत्नी के रूप में
अपनी प्रेयसी के रूप में

4. कवि ने भोर को कैसा माना है ?

सुखद
प्रेम ओर लाली से मुक्त
सुहावना
इनमें सभी ।

5. 'सीवन' को उधेड़ने का अर्थ क्या है ?

हृदय को चीरकर दिखाना
दिल को ठेस पहुँचाना
मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना
दूध का दूध पानी का पानी कर देना

6. 'कंथा' का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

रास्ता
प्रियतम
जीवन
गुदड़ी ।