JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test सूरदास

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test सूरदास

1. 'पद' कविता के कवि कौन हैं ?

तुलसीदास
सूरदास
ऋतुराज
नागार्जुन

2. बड़भागी किसे कहा गया है ?

उद्धव को
कृष्ण को
गोपियों को
इनमें कोई नहीं

3. गोपियाँ कृष्ण के प्रेम में किस प्रकार डूबी रहती हैं ?

पत्तों की भाँति
जैसे चींटियाँ गुड से चिपक जाती हैं
अनुभूति की भाँति
इनमें कोई नहीं ।

4. गोपियों ने उद्धव की तुलना किससे की है ?

कमल के पत्तों से
तेल के गागर से
गुड़ के समान
(a) और (b) दोनों ।

5. 'तिनहिं लै सौंपौ' पंक्ति में किसकी ओर संकेत किया गया है ?

जिनका मन स्थिर है ।
जिनका मन चकरी के समान चंचल है ।
जो योग का संदेश देते हैं।
इनमें कोई नहीं ।

6. गोपियों ने अपने मन को कैसा बताया है ?

चंचल
अस्थिर
स्थिर
इनमें सभी ।

7. मथुरा जाते समय श्रीकृष्ण गोपियों का क्या लेकर गए ?

नीति
मन
बुद्धि
इनमें कोई नहीं ।

8. गोपियों के अनुसार, राजा का धर्म क्या होना चाहिए ?

राजा किसी भी स्थिति में प्रजा को नहीं सताता है।
प्रजा को दुःखी नहीं करता ।
प्रजा की रक्षा करता है।
इनमें सभी ।

9. गोपियों के अनुसार, श्रीकृष्ण ने किस मर्यादा का पालन नहीं किया ?

प्रेम की मर्यादा
लोक-लाज की मर्यादा
सामाजिक मर्यादा
इनमें सभी ।

10. गोपियों द्वारा उद्धव को बड़भागी कहने का क्या कारण है ?

कृष्ण के प्रिय सखा होना
कृष्ण के समीप रहकर भी निर्गुण की बात करना
उद्धव का अत्यंत ज्ञानी होना
इनमें सभी ।

11. 'कमल के पत्ते' व 'जल' का उदाहरण निम्नांकित में से किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?

गोपियों के लिए
उद्धव के लिए
श्रीकृष्ण के लिए
स्वयं कवि के लिए

12. कृष्ण ब्रज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे ?

माखन
दही
शहद
गोपियों का मन

13. निम्नांकित में कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है ?

सूरसागर
सूर-सारावली
साहित्य लहरी
साहित्य अमृत

14. गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है ?

उदार
छलपूर्ण
निष्ठुर
इनमें कोई नहीं ।

15. गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने क्या पढ़ लिया है ?

विज्ञान
राजनीति
उपदेश
शास्त्र

16. उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे ?

प्रेम संदेश
अनुराग संदेश
योग संदेश
इनमें कोई नहीं

17. सूरदास ने 'मधुकर' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ?

उद्धव
कृष्ण
गोपियों
बलराम

18. 'मरजादा न लही' के माध्यम से सूरदास की गोपियाँ कौन-सी मर्यादा ना रहने की बात कर रही हैं ?

प्रेम की
घृणा की
जीवन की
मान की

19. कृष्ण का संदेश सुनकर गोपियों की स्थिति कैसी हो गई ?

मिलन की आस जगी
विरह की आग जगी
खुशी की आस जगी
प्रेम की आस जगी

20. सूरदास की काव्यभाषा है-

अवधी
भोजपुरी
खड़ी बोली
ब्रजभाषा

21. गोपियों ने किसे भाग्यवान कह कर संबोधित किया है ?

कृष्ण को
कवि को
उद्धव को
ग्वालों को ।