JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test नेताजी का चश्मा

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test नेताजी का चश्मा

1. 'नेताजी का चश्मा' पाठ के लेखक हैं-

स्वयं प्रकाश
रामवृक्ष बेनीपुरी
यशपाल
यतींद्र मिश्र

2. 'नेताजी का चश्मा' पाठ के आधार पर बताएँ कि हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए ?

पानवाले को
मूर्ति को
कैप्टन चश्मे वाले को
इनमें कोई नहीं

3. 'नेताजी का चश्मा' पाठ के आधार पर बताएँ कि कैप्टन देखने में कैसा था ?

बेहद बूढ़ा
मरियल-सा
लँगड़ा
इनमें सभी

4. पानवाला किस बारे में बात करने को तैयार नहीं था ?

कैप्टन के बारे में
हालदार साहब के बारे में
पान के बारे में
इनमें कोई नहीं

5. हालदार साहब के मन में कौतुक और प्रफुल्लता के भाव क्यों उठते थे ?

मूर्ति को देखकर
बदलते चश्मों को देखकर
कैप्टन को देखकर
इनमें कोई नहीं

6. नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाने का कार्य कौन करता था ? अथवा, नेताजी की मूर्ति पर चश्मा कौन बदलता था ?

हालदार साहब
पानवाला
अध्यापक
कैप्टन

7. कैप्टन को क्या अच्छा नहीं लगता था ?

लोगों द्वारा उसका मजाक उड़ाना
नेताजी की बिना चश्मे वाली मूर्ति देखना
हालदार साहब का मूर्ति को देखना
जगह-जगह घूमकर फ्रेम बेचना

8. क्या देखकर हालदार साहब के चेहरे पर कौतुक भरी मुस्कान फैल गई ?

कैप्टन का हुलिया देखकर
पान वाले की बातें सुनकर
अध्यापक द्वारा बनाई गई विचित्र तस्वीर देखकर
पत्थर की मूर्ति पर असली चश्मा देखकर

9. कैप्टन के प्रति पान वाले के मन में कैसी भावना थी ?

प्रेम
घृणा
उपेक्षा
सम्मान

10. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा किस वस्तु की बनी थी ? अथवा, 'नेताजी का चश्मा' पाठ में नेताजी की प्रतिमा किस चीज की बनी थी ?

लोहे की
संगमरमर की
मिट्टी की
काँसे की

11. चश्मेवाला को लोग किस नाम से जानते हैं ?

कैप्टन
नेताजी
मूर्तिकार
इनमें कोई नहीं

12. 'नेताजी का चश्मा' पाठ में पानवाला किस तरह का व्यक्ति था ?

मोटा और बातूनी व्यक्ति था
तुनक मिजाजी और चिड़चिड़ा स्वभाव का व्यक्ति था
भावुक और सबकी मदद करने वाला व्यक्ति था
एक मोटा, हँसमुख और खुशमिजाज व्यक्ति था ।

13. हालदार साहब क्यों कस्बे से गुजरते थे ?

घूमने जाते थे।
खरीदारी करने के लिए ।
रिश्तेदारों से मिलने के लिए।
कंपनी के काम के सिलसिले में ।

14. कितने साल तक हालदार साहब काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुजरते थे ?

दो साल तक
चार साल तक
सात साल तक
दस साल तक

15. 'नेताजी का चश्मा पाठ में पानवाला उदास क्यों हो गया ?

पान की बिक्री नहीं हो पा रही थी ।
हालदार साहब पान खाने नहीं आते थे ।
कैप्टन की मृत्यु हो गई ।
सुभाष की मूर्ति टूट गई थी ।

16. बूढ़ा, मरियल - सा आदमी कौन था ?

हालदार साहब
कैप्टन चश्मेवाला
पानवाला
ड्राइंग मास्टर

17. नेताजी का चश्मा पाठ में कैप्टन कौन है ?

पानवाला
चश्मेवाला
हालदार साहब
बच्चे