JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद

JAC Board Class 10Th Hindi (हिंदी) Objective Question Online Test राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद

1. 'राम-लक्ष्मण - परशुराम संवाद' कविता के कवि कौन हैं ?

सूरदास
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
तुलसीदास
नागार्जुन

2. लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की है ?

हाथ से बने धनुषों से ।
बचपन में खेलते हुए तोड़े गए धनुषों से ।
नकली धनुषों से ।
इनमें कोई नहीं ।

3. लक्ष्मण के अनुसार, निम्नांकित में से क्या वीर योद्धा की विशेषता है ?

युद्ध क्षेत्र में अपना प्रताप अथवा कौशल दिखाना ।
अपनी वीरता का बखान करना |
अपशब्द बोलना ।
अधीर व क्रोधी स्वभाव |

4. 'बाल दोष गुन गनहिं ना साधु' यह कथन किसका है ?

विश्वामित्र का
परशुराम का
राम का
लक्ष्मण का

5. निम्नांकित में से परशुराम की विशेषता क्या नहीं है ?

क्षत्रीय कुल का संरक्षक
ब्राह्मण कुलोत्पन्न
क्रोधी एवं अहंकारी
बाल ब्रह्मचारी

6. 'आपके व्यवहार को संसार में कौन नहीं जानता ?' यह शब्द किसने किसके प्रति कहे हैं ?

राम ने लक्ष्मण के प्रति
लक्ष्मण ने परशुराम के प्रति
जनक ने राम के प्रति
परशुराम ने विश्वामित्र के प्रति

7. लक्ष्मण परशुराम से संघर्ष क्यों नहीं करना चाहते थे ?

परशुराम बड़े थे
लक्ष्मणं डरते थे
परशुराम बीमार थे
परशुराम ब्राह्मण थे

8. 'द्विजदेवता घरहि के बाढ़े' शब्द किसने कहे हैं ?

राजा जनक ने
लक्ष्मण ने
श्रीराम ने
सीता ने

9. 'हे नाथ! शिव-धनुष को तोड़ने वाला तुम्हारा ही कोई दास होगा।' ये शब्द किसने किसको कहे हैं ?

लक्ष्मण ने राम को
राम ने परशुराम को
जनक ने परशुराम को
हनुमान ने जनक को

10. लक्ष्मण ने सभी धनुषों को कैसा बताया है ?

समान
नया
पुराना
अच्छा

11. परशुराम लक्ष्मण का वध क्या समझकर नहीं करते ?

ब्राह्मण
बालक
कायर
राजकुमार

12. देवता, ब्राह्मण, भक्त और गाय पर किस कुल में वीरता नहीं दिखाई जाती थी ?

रघुकुल में
चौहानकुल में
भृगुकुल में
आर्यकुल में

13. परशुराम के गुरु कौन थे ?

शिव
ब्रह्मा
विष्णु
गणेश